प्लास्टिक के पाइप गोदाम में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
रतलाम।
आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम में प्लास्टिक के पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भीषण है कि, हर तरफ धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
गोदाम में लगी भीषण आग :
घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की है, बता दें कि रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मोहन नगर विरिया खेड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे प्लास्टिक के पाइप गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगीं, आग से हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया और लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की 7 से 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाया है। पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :
मिली जानकारी के अनुसार यह गोडाउन पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और केबल रखी गई थी। यहाँ सुबह 11 बजे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ