सीधी जिले के नामी गांजा तस्कर आरोपी राघवेन्द्र जैसवाल को जमोडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले के नामी गांजा तस्कर आरोपी राघवेन्द्र जैसवाल को जमोडी पुलिस ने किया गिरफ्तार




सीधी जिले के नामी गांजा तस्कर आरोपी राघवेन्द्र जैसवाल को जमोडी पुलिस ने किया गिरफ्तार


     आरोपी पर थाना  जमोडी तथा कोतवाली में 06 आपराधिक मामले पंजीबद्ध है जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक पर 10 हजार रुपए का इनाम था घोषित 

      सीधी।   
            पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी व गायत्री तिवारी उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन एवं उप निरी, शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी के नेतृत्व में थाना जमोडी की पुलिस टीम ने गांजा तस्कर आरोपी राघवेन्द्र जैसवाल निवासी पणखुरी क्रमांक 1 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।



ये है पूरा मामला 

        थाना प्रभारी जमोडी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा को कल दिनांक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गांजा तस्कर राघवेंद्र जयसवाल अपने घर आया हुआ है मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोडी टीम गठित कर तत्काल मुखबिर की सूचना पर से रवाना हुए एवं घेराबंदी के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थे थाना लाए जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जिला सीधी दाखिल कराया गया है। आरोपी राघवेन्द्र जयसवाल पर थाना जमोडी में 03 तथा थाना कोतवाली में 03 कुल छः आपराधिक मामले पंजीबद्ध है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी मामलों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित है।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, उनि देवेंद्र पाण्डेय, पी सी बागरी, प्र आर धीरेन्द्र सिंह, आर. अक्षय तिवारी, आर. अभिषेक मिश्रा, आर. बालेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन से आर. दिनकर दुबे, महिला आर. रूचि तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ