ग्राम लोक सुराज पद यात्रा के तीसरे चरण का हुआ समापन,मझौली अंचल में हुई नुक्कड़ सभा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम लोक सुराज पद यात्रा के तीसरे चरण का हुआ समापन,मझौली अंचल में हुई नुक्कड़ सभा



ग्राम लोक सुराज पद यात्रा के तीसरे चरण का हुआ समापन,मझौली अंचल में हुई नुक्कड़ सभा



सीधी।
16 अक्टूबर से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के द्वारा चालू की गई तीसरे चरण की ग्राम लोक सुराज पदयात्रा  का समापन आज 17 अक्टूबर को  सेवा सहकारी समिति ताला के प्रांगण में किया गया।बता दें कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने तथा लाभान्वित करने की उद्देश्य राज्यसभा सांसद की यह यात्रा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ की गई है जो जिले भर के गावों तथा मोहल्ले में पहुंच लोगों को सरकार की हितग्राही मूलक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ 16 अक्टूबर को मझौली जनपद क्षेत्र के गंजरी ग्राम पंचायत से किया गया दो दिवसीय  20--25 किलोमीटर की यह पदयात्रा गंजरी, तिलवारी, छुही, मेडरा,ताला ग्राम पंचायतों के मोहल्लों में पहुंच नुक्कड़ सभा आयोजित  कर लोगों की समस्याएं सुनी गई।पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान तत्काल सरपंच सचिव रोजगार सहायक की उपस्थित में कराया गया तथा अन्य समस्याओं एवं शिकायतों के जिनका मौके पर निराकरण किया जाना संभव नहीं था समस्याओं की निराकरण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पार्टी नेता, संगठन पदाधिकारी ,प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को  सौंपी गई है। साथ ही राजस्व प्रकरणों में आ रही शिकायतों का निराकरण के लिए राज्यसभा सांसद द्वारा नवंबर माह में कैंप लगाकर निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देश एवं प्रदेश में सुराज स्थापित करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है यहां तक की लोगों की योजनाओं की जानकारी तक नहीं होती इन्हीं जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने तथा लोगों को लाभान्वित करने के लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई है जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी इस बीच जिले भर के गांव एवं मोहल्लों में पहुंच जानकारी ली जा रही है पंचायत स्तर की समस्याओं को मौके पर निराकरण किया जा रहा है जो अन्य शिकायतें एवं समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए नवंबर माह में कैंप के माध्यम से निराकरण किया जाएगा अन्य जो छोटी-छोटी विभागीय समस्याएं हैं हमारे पार्टी के नेता, प्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता मिलकर निदान पर आएंगे।

*जगह जगह  किया गया स्वागत सम्मान*
पदयात्रा के दौरान गांव एवं मोहल्लों से गुजर रहे राज्यसभा सांसद अजय प्रताप का जगह जगह लोगों द्वारा कलस दिखाकर एवं पुष्प वर्षा कर गंजरी, तिलवारी, छुही, ताला, मेडरा में जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।


दो दिवसीय इस यात्रा में राज्यसभा सांसद के साथ भाजपा नेता रामविनोद सिंह गौर, बृजेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, रमेश चतुर्वेदी,जिला मंत्री अखिलेश पांडे,लवकेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मड़वास कृष्णलाल पयासी छोटू, उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मझौली अध्यक्ष संतोष उर्मलिया, उपाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश जयसवाल, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मार्तंड चतुर्वेदी, अजय सिंह छोटू,सरपंच गंजरी जितेंद्र सिंह, तिलवारी राजेन्द्र कुशवाहा,ताला गोमती साकेत,जोबा कैलास सिंह ,समाजसेवी मनोज कोल नौढिया,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता मुनींद्र तिवारी, हुब्बलाल त्रिपाठी ,रामसख शर्मा,अमित तिवारी ताला, लोरिक यादव जोबा,रामायण पांडे,शिवाकांत तिवारी ताला,कृष्णबलभ बैस, बृजेश परौहा,रामशंकर गुप्ता पनिहा, मंडल मझौली के मंत्री राम सजीवन कचेर छुही, युवा मोर्चा अध्यक्ष मझौली बजरंगी गुप्ता,महामंत्री सरोज साहू,यूवा कार्यकर्ता पंकज यादव, सरोज साहू,हितेश गुप्ता, अतुल सिंह, आकाश सिंह राजेन्द्र बैस, कैलास बैस आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिला पुरुष लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ