पेट्रोल डीजल की कीमतों हुई वृद्धि, जानिए कितने रुपये पहुंचा आज का रेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेट्रोल डीजल की कीमतों हुई वृद्धि, जानिए कितने रुपये पहुंचा आज का रेट




पेट्रोल डीजल की कीमतों हुई वृद्धि, जानिए कितने रुपये पहुंचा आज का रेट



शनिवार को पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel) जारी कर दिया गया है। लेकिन इस बार भी वाहन चालकों को कोई राहत नहीं दी गई है। पहले से ही पेट्रोल डीजल का रेट (Petrol Diesel) आसमान पर पहुंच चुका है, ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि आम जनता के जेब पर और बोझ बढ़ाने का काम कर रही है।


23 अक्टूबर, 2021 को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल का दाम (Petrol) 30 से 35 पैसे तो वहीं डीजल का दाम (Diesel) 33 से 37 पैसे बढ़ा दिए गए हैं।

बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों ((Petrol Diesel) में बीते महीने सितंबर से ही बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है। पेट्रोल की कीमत (Petrol ) तो बीते 20 दिनों में 6.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल से ज्यादा डीजल की कीमत (Diesel) में इजाफा दर्ज किया गया है, बीते 23 दिनों में डीजल का रेट (Diesel) 7.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस बीच शनिवार को भी तेल का दाम बढ़ा दिया गया है।


क्यों बढ़ रहा पेट्रोल डीजल का दाम 


अगर बात करें कि भारत में फ्यूल रेट इतना महंगा क्यों हो रहा है तो इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल का रेट  बढ़ना है। क्रूड ऑयल महंगा होने की वजह से घरेलू बाजार में भी कीमतों पर असर पड़ रहा है। मौजूदा समय में क्रूड ऑयल का रेट  85 डॉलर के पार जा चुका है। बताते चलें कि इंटरनेशनल मार्केट में चल रहे कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ही तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल का प्राइस अपडेट करती हैं।

आज का पेट्रोल डीजल का दाम 

वैसे, ईंधन की कीमत  में बढ़ोत्तरी होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का पेट्रोल का दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंचा है, जबकि आज का डीजल का दाम 95.97 रुपये प्रति लीटर है। चलिए जानते हैं अन्य महानगरों में पेट्रोल डीजल का दाम कितना  है?

शहर में पेट्रोल डीजल का दाम 

आज का पेट्रोल डीजल का दाम

दिल्ली

107.24 रुपये

95.97 रुपये

मुंबई

113.12 रुपये

104 रुपये

चेन्नई

104.22 रुपये

100.25 रुपये

कोलकाता

107.78 रुपये

99.08 रुपये

लखनऊ

104.20 रुपये

96.42 रुपये

भोपाल

115.90 रुपये

105.27 रुपये

जयपुर

114.48 रुपये

105.71 रुपये

पटना

110.84 रुपये

102.57 रुपये

बेंगलुरु

110.98 रुपये

101.86 

रीवा

116.96
105 रुपये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ