सीधी: नशीली सिरप की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
*सीधी ।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने- नशीली सिरप का बिक्री करने वाले आरोपी प्रताप नारायण सिंह पिता सुदामा सिंह निवासी मड़वा थाना कोतवाली जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसे जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*मामला विवरण*
कल दिनांक 27.10.2021 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली सिरप की बिक्री करने के लिए लेकर बैठा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना के तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किया। टीम ने तत्परता पूर्वक मुखबिर के बताए स्थान ग्राम मड़वा में एक गोमती के पास पहुंच कर देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति एक झोला लिए बैठा था जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा दौड़ कर पकड़ा गया। पूछने पर अपना नाम प्रताप नारायण सिंह पिता सुदामा सिंह निवासी मड़वा बताया । उसके बाद उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास रखे झोले में 20 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई जिसे जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया । थाना लाने के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है ।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत, आर0 शिवेंद्र मिश्रा, समेंद्र यादव , रोहित पटेल तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरो लिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ