सीधी:लखीमपुर खीरी की वीभत्स घटना के विरोध को लेकर युवा कांग्रेस ने मौन व्रत कर किया विरोध प्रदर्शन
सीधी
आज जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक में जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू के नेतृत्व में विगत दिनों हुए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की वीभत्स घटना के विरोध में मौन सभा का आयोजन किया गया। युका की यह मौन सभा दोपहर 01 से दोपहर 03 बजे तक चली। विदित है कि उक्त घटना के विरोध में कांग्रेस लगातार आक्रामक हो रही है।
दरअसल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतकों में दो भाजपा कार्यकर्ता, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के एक ड्राइवर और एक स्थानीय रिपोर्टर भी शामिल थे। किसानों ने दावा किया कि अजय मिश्रा का बेटा आशीष एक गाड़ी में था, इस आरोप का उनके और उनके पिता ने खंडन किया, जो कहते हैं कि वे यह साबित करने के लिए सबूत पेश कर सकते हैं कि वह उस समय एक कार्यक्रम में थे।
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में देश का जो परिदृश्य है, जिस प्रकार से संवैधानिक पदों पर विराजमान एक सूबे का मुख्यमंत्री, एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सहित विपक्ष के बड़े नेताओं को रोक कर जिस प्रकार विपक्ष की आवाज को योगी जी के द्वारा अपने राज्य में एयरपोर्ट के अंदर रोक कर दबाने का प्रयास किया गया, यह कहीं न कहीं मौलिक अधिकार का हनन है। जब इस ओहदे के व्यक्तित्व को किसानों से मिलने तक से रोका जाता है तो आम जनमानस के क्या स्थिति है यह इसका साक्ष्य है।
मौन व्रत शुरू करने से पहले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने कहा कि, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के निर्देश पर युवा कांग्रेस सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यपालों और उपराज्यपालों के कार्यालयों के बाहर , प्रत्येक जिला मुख्यालय तथा प्रत्येक विधानसभा में ब्लाक स्तर पर 'मौन व्रत सत्याग्रह' कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग कर रही है, जो लखीमपुर घटना की जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना से किसानों के साथ साथ आम जन का भी हृदय विचलित हुआ है। समाज का प्रत्येक वर्ग अचंम्भित है। आज पूरा देश यह जानना चाहता है कि क्या सत्ता में बैठे हुए लोगों की संवेदनशीलता मर गई है? क्या आम जनता अपने अधिकार,अपने हक की मांग नहीं कर सकता? क्या इस लोकतांत्रिक देश में अब लोगों को चुपचाप अपने अधिकारों का हनन होता रहेगा? क्या शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे प्रर्दशन का परिणाम आम जन एवं किसानों को अपनी जान गंवा कर देना पडेगा? आज की मौजूदा स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आज केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की लगातार कोशिशें लोकतंत्र एवं संविधान के मूल्यों को कुचलने की है, पर उद्योगपतियों द्वारा संचालित यें भ्रष्टाचारी किसान विरोधी असंवेदनशील सरकार को भारत का जनमानस उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश प्रताप सिंह महामंत्री संगठन प्रभारी, विनोद विश्वकर्मा सचिव, कामता प्रसाद मिश्रा सचिव, अरविंद तिवारी 'संकट 'ब्लाक अध्यक्ष सेमरिया, आकाशराज पांडे, अरुण सिंह 'चिन्टू' सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शारदेंदु तिवारी अध्यक्ष युवा आईटी सेल, नीरज सिंह(महामंत्री युवा कांग्रेस), सुदीप द्विवेदी(महामंत्री युवा कांग्रेस), राजबहादुर विश्वकर्मा (महामंत्री युवा कांग्रेस), अतीक अहमद, मनीष तिवारी, विनोद तिवारी,सुनील द्विवेदी, आशीष सोनी, शुभम सिंह जोगीपुर, वसीम खान, शिवेन्द्र द्विवेदी, आशीष, आदिल भाई, बेमी भाई, आदर्श सिंह गुरु, रवि सिंह परिहार, विवेक द्विवेदी, संदीप नामदेव, साबिर मोहम्मद, राजू यादव, अर्जुन यादव, दिनकर सिंह, गौरव सिंह चौहान, संग्राम सिंह, निखिल सिंह चौहान, गंगा साहू करौंदी, राजकुमार सोनी, वीरेंद्र सिंह, राजू कुशवाहा, राजेश यादव, दीपू सिंह एवं रामजियावन साहू सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ