भ्रष्ट और निकम्मी सरकारों को सही रास्ते पर लाने के लिए जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प -लाल चंद
18 अक्टूबर को खड्डी में होने वाले आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कांग्रेस कर रही जगह जगह कार्यकर्ता बैठक
सीधी।
भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही भारी वृद्धि आसमान छूती महंगाई एवं स्थानीय स्तर पर व्याप्त अन्य जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर को खड्डी मेंं आयोजित होने जा रहे विशाल जन आंदोलन के ऐतिहासिक सफलता हेतु कांग्रेस पार्टी व्यापक पैमाने पर तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सघन जनसंपर्क कर जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं एकत्रित कर रहे हैं वही मीटिंग बैठक लेकर प्रत्येक ग्राम एवं मतदान केंद्र से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू के विशेष उपस्थिति में आज हनुमानगढ़ अंचल में सघन जनसंपर्क कर ग्राम पौड़ी एवं खैरा में कार्यकर्ता बैठक आयोजित कर आंदोलन के तैयारी पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता ने कहा कि जब सरकारें भ्रष्ट और निकम्मी हो जाए जनता की पीड़ा सरकार के नुमाइंदों को दिखाई ना दे शासन और प्रशासन में जनता को लूटने के लिए गठजोड़ तैयार हो जाए ऐसी स्थिति में जनता के पास केवल एक ही रास्ता रह जाता है और वह रास्ता है सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करने का। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से नौकरशाही भ्रष्ट एवं बेलगाम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खड्डी का यह जन आंदोलन गूंगी बहरी एवं निकम्मी सरकार को आईना दिखाने का कार्य करेगा। हनुमानगढ़ अंचल के कार्यकर्ता बैठक मेंं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष माननीय श्री राजकुमार सिंह खैरा ,शिव कुमार सिंह हनुमानगढ़ ,प्रफुल्ल प्रसाद पांडे हनुमानगढ़ ,भूखन सिंह हनुमानगढ़ ,चंद्रभान यादव हनुमानगढ़, छोहन साकेत हनुमानगढ़ ,जितेंद्र साकेत हनुमानगढ़, अंबिका प्रसाद मिश्रा हनुमानगढ़ ,शिवकुमार तिवारी खैरा,। गुजडेर से विजय कुमार कुशवाहा, रजनीश सिंह, देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, मोहम्मद अजमत, उमेश गौतम एवं राम दरस, ग्राम पोस्ता से धर्मराज गुप्ता, कटार से बाल्मीकि सिंह मालिक, हरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, शिवप्रसाद सिंह मुन्ना, विजय बहादुर सिंह ,मंकीसर से राजीव साहू ,बाबूलाल मिश्रा ,नागेंद्र प्रसाद सोनी ,बोकारो से केदार यादव, बाबू लाल यादव, लखपति साहू गेदुरा, घनश्याम सिंह नौगमा ,विजय बहादुर सिंह नौगमा, रामलाल सिंह मड़वा ,मोहन सिंह गोड करौंदिया, देवकरण सिंह करौंदिया, रामकली बैगा करौंदिया एवं हीरालाल जायसवाल पोड़ी सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ