सीधी: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 77 लाख किसानों के खाते में 1540 करोड़ रूपए किए ट्रांसफर
सीधी जिले के एक लाख 6 हजार 363 कृषक लाभान्वित
------
पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ने किसानों को बनाया आत्मनिर्भर-सांसद श्रीमती पाठक
------
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हाल भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से 1540 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत सीधी जिले के एक लाख 6 हजार 363 किसानों के खाते में 2 हजार रूपए के मान से 21 करोड़ 27 लाख 26 हजार रूपए अंतरित की गई। जिला मुख्यालय में अटल ऑडोटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद रीती पाठक एवं विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा पात्र कृषक हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अगुआई में राज्य सरकार गरीबों, किसानों तथा आमलोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर कार्य कर रही है। दोनों सरकारों ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही हैं जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना दो ऐसी योजनाएं हैं जो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। किसान इस राशि का उपयोग अपनी सुविधानुसार खेती किसानी में कर रहे हैं। पहले किसानों को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। आज वह सक्षम है ओर देश के विकास में अपना योगदान कर रहा है।
कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए टीके के दोनो डोज जरूरी
-----
सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को निःशुल्क टीके की व्यवस्था की गई है। देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोविड वैक्सीनेशन ही है। उन्होने लोगों से अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने की अपील की है।
शासन की जनहितैषी योजनाओं से सभी वर्गों को मिल रहा लाभ-विधायक श्री शुक्ल
------
विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि आज से 15 वर्षों पहले तक किसान खाद बीज जैसी अपनी आवश्यकताओं के लिए परेशान रहता था। लोग खेती से पलायन कर रहे थे। विधायक ने कहा कि प्रदेश में किसान हितैषी सरकार के आने से परिस्थितियां बदल गई है। पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में खेती का उत्पादन लगातार बढ़ा है। यह संभव हुआ है अन्नदाता किसानों की मेहनत और सरकार के प्रयासों से। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उन्नत बीज एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में लगातार बढोत्तरी की जा रही है। किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक ने कहा कि पहले किसानों को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था आज उन्हें शासन द्वारा प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा रही है। जिससे किसान सशक्त हो सके। विधायक ने कहा कि किसानों की मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे अन्न के भंडार भरे हैं। जिससे गरीब एवं वंचित वर्गों को कम दाम पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। शासन की जनहितैषी योजनाओं से किसानों, मजदूरों के साथ समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने कहा है कि यह योजना छोटे सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हुयी है। इसने किसानों को सक्षम बनाया है। किसानों को समय-समय पर राशि प्राप्त होने से वह अपनी खेती किसानी की आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहें है। कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई किसान इस योजना के लाभ से वंचित है तो वह संबंधित राजस्व अधिकारी से संपर्क करें। राजस्व विभाग द्वारा सभी पात्र कृषकों को लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से सीधी जिले के एक लाख 6 हजार 363 किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। तहसील मझौली के 19 हजार 740, सिहावल के 14 हजार 427, बहरी के 12 हजार 246, गोपद बनास के 19 हजार 608, रामपुर नैकिन के 21 हजार 270, कुसमी के 8 हजार 314 और चुरहट के 10 हजार 758 किसान परिवारों को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्रेयस गोखले, डिप्टी कलेक्टर आंनन्द सिंह राजावात, तहसीलदार सौरव मिश्रा, नायब तहसीलदार दीपेन्द्र तिवारी, गणमान्य नागरिक धर्मेन्द्र शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही कृषक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.के. द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्यविभाग द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ