सीधी: 7 लाख 96 हजार रुपए कीमती 800 शीशी नशीली कफ सिरप तथा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: 7 लाख 96 हजार रुपए कीमती 800 शीशी नशीली कफ सिरप तथा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार



सीधी: 7 लाख 96 हजार रुपए कीमती 800 शीशी नशीली कफ सिरप तथा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
   

  *सीधी।     पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेल के नेतृत्व में नशे के सौदागरों पर अमिलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्द्रजीत पाल पिता रामआसरेय पाल उम्र 22 वर्ष सा. पीपलगांव थाना घूमनगंज जिला प्रयागराज यूपी का एवं विवेक शुक्ला पिता बृजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 21 वर्ष सा. रकेला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को गिरफ्तार कर 7 लाख 96 हजार रुपए कीमती मशरूका जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। 

 *मामला विवरण*
  थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेल को कल दिनांक 26/10/21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हनुमाना तरफ से कुछ लोग नशीली कफ सिरप की खेप लेकर अमिलिया तरफ आ रहे हैं । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी मय स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताएं सूचना के आधार पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे । थोड़ी ही देर में हनुमाना तरफ से अमिलिया सिहावल तिराहा पर आ रही एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्र. यूपी 70 सीआर. 5851 दिखी जिसे रोककर देखा गया तो गाड़ी में व्यक्ति सवार थे 1. इन्द्रजीत पाल पिता रामआसरेय पाल उम्र 22 वर्ष सा. पीपलगांव थाना घूमनगंज जिला प्रयागराज यूपी का एवं विवेक शुक्ला पिता बृजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 21 वर्ष सा. रकेला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी।
  वाहन को रोकने के पश्चात तलाशी ली गई तो वाहन में 800 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 96 हजार प्राप्त हुई । जिसके पश्चात  वाहन में सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त कार कीमती ₹700000 एवं 800शीशी नशीली कफ सिरप कीमती ₹96000। कुल कीमती ₹796000 के मशरूका को जप्त करते हुए आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8,21, 22 d।एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध
मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। 

      उपरोक्त कार्यवाही में -
थाना प्रभारी दीपक सिहं बघेल, प्रधान आर पुष्पेन्द्र सिंह, आर. धीरेंद् बागरी,आर. 279 विवेक व्दिवेदी, आर. 357 धीरेन्द्र बागरी आर.552 महेन्द्र तिवारी, आर. 575 प्रभात तिवारी एवं चालक आर. 533 अखिलेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ