सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 43 हजार रूपये का ईनाम घोषित
सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 43 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।
श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम झिंगाझर थाना बहरी के तुलसीदास साकेत पिता शंकर साकेत की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम भमरहा थाना चुरहट के अशोक सिंह गोंड पिता ओझा सिंह गोंड की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम कंचनार थाना नागौद हाल नई बस्ती सतना थाना कोलगवां जिला सतना के अंशू सिंह परिहार पिता हरिप्रताप सिंह एवं ग्राम सिद्धार्थ नगर सतना के रोशन बिहारी पिता परदेशी लाल की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम रूई थाना रूई जिला बीड महाराष्ट्र के दिनकर खडे पिता जिजवा खडे की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये एवं 3 अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 18 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ