34 महीने से नंगे पैर घूम रहे हे, बांकली के शिवसिंह राणावत, पीएम मोदी को जोगनियां माता कि तस्वीर भेंट करने का लिए हैं प्रण
मांडल उपखंड क्षेत्र के बांकली गांव के एक भक्त 34 महीने से नंगे पैर घूम रहे हे। बांकली के शिवसिंह राणावत, पीएम मोदी को जोगनियां माता कि तस्वीर भेंट करने कि चाहत है। 35वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सक्रिय कार्यकर्ता है। मांडल उपखंड क्षेत्र के बांकली निवासी है। शिव सिंह राणावत इन कि ख्वाहिश है कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जोगणिया माता की तस्वीर इन के हाथों से सप्रेम भेंट करना चाहते है। राणावत जोगणिया माता शक्ति पीठ संस्थान में सदस्य भी हैं। और सोशल मीडिया पर ये बहुत ही एक्टिव रहते हैं। ये पत्रकार भी रह चुके है। अभी भी अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हे। जोहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ में भी अपना सहयोग समय-समय पर देते रहते हे। जो काबिले तारीफ है। जोगणिया माता क्षत्रीय राजपुत सैवा संस्थान महामंन्त्री एवं पुर्व बीजेपी माण्डल मन्डल प्रवक्ता व जौगणियॉ माता नवरात्रि मित्र मंडल अध्यक्ष, महाराणा प्रताप समृती संस्थान राजाजी का करेड़ा से प्रचार मंन्त्री है। भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश प्रवक्ता ओर अजमेर संभाग प्रभारी है। पिछले 34 महीनों से नंगे पैर घूम रहे है। सर्दी हो गर्मी या वर्षा किसी भी ऋतु में चप्पल नहीं पहनते हैं। परो में छाले तक पड़ जाते। शिव सिंह राणावत जोगणिया माता के भक्त है। हमारी टीम राणावत से मिली ओर उन से पूछा कि आप नंगे पैर क्यों रहते हो तो उन्होंने जवाब दिया। कि मैने प्रण लिया है कि जब तक चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल से जोगणिया माता मंदिर तक पक्की सड़क नहीं जाती तब तक में नंगे पैर ही रहूंगा ओर बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात करूंगा उसके बाद ही पैरों में जूते पहेनुंगा। राणावत कि मेहनत आखिर में रंग लेकर के आयी अब मेनाल से जोगणिया माता के मंदिर तक कुछ दिन पहले सड़क का कार्य शुरू हो गया है। राणावत ने बताया कि मेरी एक मन्नत तो पूरी हो चुकी है। लेकिन मेरी ख्वाहिश है। कि जब तक में प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर जोगणिया माता की तस्वीर भेंट नहीं कर देता। तब तक में नंगे पैर ही रहूंगा। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की उनकी ख्वाहिश अभी भी अधूरी ही है। जिसके चलते वो अभी भी नंगे पैर घूम रहे हैं। पर्यटन स्थल मैनाल सै जोगणिया माता तक रौड कम्पलिट बननै के बाद मैनाल से जौगणियाँ माता तक लौटतै हुवै जाऊगा। फिर माताराणी के दर्शन करुगा।
इन को जोगणिया माता कि तस्वीर भेंट कर चुके है शिवसिंह राणावत
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, अर्जुन लाल मेघवाल भारत सरकार, पूर्व पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीष पुनियॉ, अनुराग ठाकुर को जोगणिया माता जी कि तस्वीरें भेंट कि है।
0 टिप्पणियाँ