ग्राम लोक सुराज अभियान 28- 29 को मझौली में

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम लोक सुराज अभियान 28- 29 को मझौली में


ग्राम लोक सुराज अभियान 28- 29 को मझौली में


 सीधी।

 केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा लाभ दिलाने के उद्देश्य राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आयोजित की गई 45 दिवसीय ग्राम लोक सुराज अभियान का अंतिम चरण धौहनी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत मझौली में 28 व 29 पहुंच रही है। यात्रा के जिला संयोजक सुधीन्द्र शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह यात्रा 28 अक्टूबर को मझौली जनपद के मुढहेरिया गांव से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी जो 11:30 बजे देबई, दोपहर 1 बजे खड़ौरा, 3 बजे डांगा 4:30 बजे जोबा पहुंचेगी दूसरे दिन 29 अक्टूबर की यात्रा सुबह 10 बजे ठोगा से प्रारंभ होकर 11:30 बजे देवरी, 1 बजे जमुआ नंबर दो, 3 बजे धौनौली, 4:30 बजे नगर परिषद मझौली थाना के पास यात्रा के अंतिम चरण का समापन किया जाएगा।इस यात्रा का समापन 31अक्टूबर को जिला में किया जाएगा। जिला संयोजक एवं क्षेत्रीय यात्रा प्रभारियों द्वारा लोगों से अपील की गई है कि उक्त यात्रा में पहुंच कर अपनी समस्या एवं शिकायत का आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ