आवारा मवेशियों से परेशान किसान, 27 को किया जाएगा आंदोलन व विरोध प्रदर्शन
मझौली।
देश का अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन "एकता परिषद" जिला इकाई सीधी की समन्वयक श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय किसानों ने गुरुवार 21 अक्टूबर को उपखंड अधिकारी मझौली को ज्ञापन पत्र सौंप कर आगाह किया है कि आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में हो रही समस्या के समाधान को लेकर 27अक्टूबर को आवारा पशुओं को तहसील कार्यालय मझौली में जमाकर आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बताते चलें कि इन्हीं के द्वारा गत 8 अक्टूबर को उपखंड अधिकारी मझौली को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि तहसील क्षेत्र मझौली के अधिकतर ग्रामों में आवारा मवेशियों के कारण एक तरफ जहां किसानों की खेती नष्ट हो रही है वहीं ज्यादातर किसान कृषि कार्य छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं और पलायन की स्थिति बन रही है वहीं सड़कों में अनावश्यक जाम एवं एक्सीडेंट का कारण भी आवारा पशु ही हैं इस समस्या पर खंड प्रशासन द्वारा समाधान निकाला जाए अन्यथा की स्थिति में मवेशियों को जमाकर तहसील कार्यालय मझौली में आंदोलन करने को आगाह भी किया गया था लेकिन उस पत्र पर न तो कोई विचार किया गया और ना ही कोई समाधान निकाला गया जिस कारण 21 अक्टूबर ज्ञापन दिया गया है जिसमे कहा गया है कि आगामी 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील कार्यालय मझौली में आवारा मवेशियों को जमा कर आंदोलन किया जाएगा। जिसके कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वही सरोज सिंह द्वारा क्षेत्रीय किसानों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा आवारा पशुओं को लेकर 27अक्टूबर को तहसील कार्यालय मझौली पहुंच कर आंदोलन में शामिल होकर अपनी एकजुटता और सहभागिता सुनिश्चित करें।ज्ञापन सौंपने वालों में सरोज सिंह जिला समन्वयक एकता परिषद, रंगदेव कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता, कालिका प्रसाद प्रजापति पूर्व सरपंच खंतरा, राज बहादुर सिंह, शिवेंद्र तिवारी, जयपाल कोरी आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ