सीधी पुलिस ने महज 05 घंटों में चोरी की मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस ने महज 05 घंटों में चोरी की मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे


सीधी पुलिस ने महज 05 घंटों में चोरी की मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

     सीधी।  
 पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी रोहित शर्मा पिता सोभनाथ शर्मा 22 वर्ष निवासी करगिल थाना जमोड़ी तथा अनिल शर्मा पिता सोभनाथ शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी करगिल जमोड़ी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

*मामला विवरण*
        राहुल शुक्ला पिता राजेश प्रसाद शुक्ला निवासी मझौली ने थाना जमोड़ी आकर रिपोर्ट किया कि मै  अंतरैला थाना मझौली जिला सीधी का रहने वाला हूँ। रिलायंस जिओ कंपनी की एक शाखा जो कि पड़ैनिया के पास है मैं उस में एन ओ सी का काम करता हूँ। कल दिनांक 22/10/21 के करीबन 03.30 बजे दिन मैं बैंक के काम से यूनियन बैंक शाखा अंधियार खोह अपनी मोटर सायकल हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स से जिसका नंबर एम पी 53 एम एफ 6259है जो मेरे पत्नी अभिलाषा शर्मा के नाम पर है, से गया था। मोटरसायकल को मैं बैंक के सामने बाहर खड़ी करके में बैंक के अंदर अपना काम करने चला गया था मैं करीबन 04.20 बजे बैंक से बाहर निकला तो जहां पर मैं अपनी मोटरसायकल खड़ी किया था वहां पर नही थी । आसपास देखा और पता किया कहीं पता नहीं चली कृपया मेरी मोटरसाइकिल ढूंढने का कष्ट करें।
       रिपोर्ट पर मामला कायम करते हुए थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा द्वारा टीम गठित कर उक्त मोटरसाइकिल के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। टीम ने तत्परता पूर्वक मुखबिर तंत्र तथा तकनीकी दक्षता के द्वारा महज 5 घंटों में आरोपी रोहित शर्मा पिता सोभनाथ शर्मा 22 वर्ष निवासी करगिल थाना जमोड़ी तथा अनिल शर्मा पिता सोभनाथ शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी करगिल जमोड़ी के पास से मोटरसाइकिल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
     उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, धीरेंद्र सिंह, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अक्षय तिवारी का महत्पूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ