महाविद्यालय में आयोजित हुआ एन ए ए सी अंतर्गत एसएसआर पर व्याख्यान
रीवा टीआरएस के प्राध्यापकों द्वारा दिया गया व्याख्यान।
मझौली।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में आज 13 सितंबर को प्रभारी प्राचार्य गीता भारती के अध्यक्षता पर एनएएसी अंतर्गत एस एस आर पर निरीक्षण एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तदुपरांत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई तथा कॉलेज स्टाफ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जहां पर रीवा टीआरएस कॉलेज से पहुंचे प्राध्यापक डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी एक्रीडिटेशन अंबेसडर, डॉक्टर एसपी शुक्ला नैक समन्वयक, एवं डॉक्टर संजय सिंह प्रभारी मेंटर, एस एस आर निर्माण के संबंध में महाविद्यालय के शैक्षिक समिति एवं शैक्षणिक स्टाफ को परामर्श दिया गया। डॉक्टर शुक्ला द्वारा एसएस आर पर साथ मापदंडों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कार्य को प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करना अति आवश्यक है जिसके लिए सतत बैठक समीक्षा एवं प्रत्येक किए गए कार्य का दस्तावेजीकरण किया जाना महत्वपूर्ण है। डॉक्टर सिंह द्वारा पुस्तकालय, भवन, ई लाइब्रेरी, ऑनलाइन क्लासेस, एवं नवाचार के संबंध में व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डीएल सिंह आयाम एवं आर एस भारती नैक प्रभारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीवा से चलकर आए अध्यापकों के साथ महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक के साथ अतिथि विद्वान एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन एसआर भारती द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ