सीधी: युवा एकता मंच ने की बैठक-झूठे आश्वासन से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा विशाल जन आंदोलन
सीधी।
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर गिजवार अंचल की जर्जर सड़कें क्षेत्रवासियों के लिए अभिशाप बन चुकी है जिसके लिए क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवी संगठन की युवा एकता मंच द्वारा लगातार बीते 3 वर्षों से स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष ज्ञापन पत्र सौंपकर क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग की जाती रही है जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधि प्रशासन द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है किंतु सड़कों की हालत जस की तस है आपको बता दें जिले के मझौली जनपद अंतर्गत गिजवार अंचल की गिजवार - दादर - टिकरी लगभग दो दशक से खस्ताहाल स्थिति में है जिसके कारण क्षेत्र का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है साथ ही लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है विशेष रूप से बारिश के दिनों में उक्त सड़कें कीचड़ से सराबोर हो जाती हैं कई जगह सड़कों में कटाव की स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं जिसके लिए क्षेत्र के युवाओं द्वारा लगातार प्रयास किया गया जिसके बारे में क्षेत्रीय विधायक कुमार सिंह टेकाम द्वारा आश्वासन दिया गया इस क्षेत्र की सड़कें स्वीकृति हो चुकी हैं जल्दी ही इनमें कार्य आरंभ कर दिया जाएगा साथ ही क्षेत्रीय प्रवास के दौरान विधायक द्वारा यह भी कहा गया था की 2021 में सड़के नहीं बनवा दिया तो क्षेत्र में कभी कदम नहीं रखूंगा इसी आश्वासन के बाद युवा एकता मंच द्वारा चलाए जा रहे सौ दिवसीय अभियान रोड नहीं तो वोट नहीं को विराम दिया गया था अब जबकि 2021 समाप्त होने में महज 2 माह शेष रह गए हैं किंतु उक्त सड़कें आज भी खस्ताहाल स्थिति में है जिसे देखते हुए समाज सेवी संगठन युवा एकता मंच द्वारा बैठक आयोजित कर विशाल जन आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसके लिए आगामी 13 सितंबर की दिनांक नियत की गई है साथ ही संगठन द्वारा क्षेत्र के किसान व्यापारी मजदूर सभी आमजन से उक्त दिनांक को जिला मुख्यालय पहुंचने की अपील की गई है
0 टिप्पणियाँ