मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली सड़क की दुर्दशा से बेहाल है जनजीवन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली सड़क की दुर्दशा से बेहाल है जनजीवन



मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली सड़क की दुर्दशा से बेहाल है जनजीवन


लखनऊ। 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को यूपी में बदहाल सड़कों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां की सड़कों की भी दुर्दशा और खस्ताहाली से आम जनजीवन काफी बेहाल है। गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों और इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं। यह अति-दुखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है। मायावती ने आगे कहा, सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से जुड़ी हुई हैं। इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन यूपी की सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार ध्यान दें।
यूपी में अब सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था अब उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के हवाले होगी। इन भवनों की सुरक्षा के लिए सरकार ने नई फोर्स यूपीएसएसएफ का गठन किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचिवालय और संवेदनशील भवनों की सुरक्षा और पुख्ता करने की जरूरत है। इसके दृष्टिगत इन भवनों के सुरक्षा की जिम्मेदारी नवगठित उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) को सुपुर्द करने पर विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ