कला साधकों को किया गया सम्मानित
जबलपुर ।
अंतस साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका में अंतस के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जहां साहित्यकार राजेश पाठक प्रवीण मुख्य आतिथि रहे। कलासाधिका तेजल विश्वकर्मा व दिलीप कोरी विशिष्ठ अतिथि रहे। संस्थापक डा. अनिल कुमार कोरी ने अंतस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विनीता पैगवार सहित अतिथियों ने अंतस के दिव्य ज्योति अलंकरण से सीमा राज बिसेन, नेहा सेन साहित्य के क्षेत्र में माधुरी मिश्रा और मशहूर शायर जनाब अनु शाह अनवर को सम्मानित किया। यह सम्मान सभी सम्मानित होने वाले सदस्यों को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश पाठक प्रवीण ने कहा कि अंतस में समाहित दया भाव, विचार, निर्मलता औऱ पवित्रता ही मनुष्यता का प्रतीक है। यही मनुष्य को ऊंचा उठाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्वत मनीषी स्व. हनुमान प्रसाद पैगवार के मानवीय दर्शन का भी परिचय दया। द्वितीय सोपान में बहारों के नगमें फिल्मी गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संयोजन इंजीनियर जीव्ही अग्रवाल ने किया। निर्देशन विनीता पैगवार विधि का रहा। समारोह में गायक कलाकारों में डा. दुर्गेश ब्यौहार, सुशील श्रीवास्तव, एनएस बाजपेई, चंदू गावंडे, रूमा बनर्जी, इंजी. जीबी अग्रवाल, राजेश तिवारी, सरोज संतोषी, अनुकंपा नायक, संदीप गुप्ता, अर्चना गोस्वामी, राजेंद्र बिनकर, निशा पैगवार, नेहा खरे, डॉ.प्रतिभा पटेल, अदिती नेमा, विनीता पैगवार, मंजू गोरे ने सुमधुर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। संगीत संयोजन गुलाम गौस का था। कार्यक्रम का संचालन वैशाली और निहारिका कुरवने ने किया। आभार डा अनिल कुमार कोरी ने व्यक्त किया।समारोह में सुभाष जैन, विनोद नयन, संदीप बनौधा, मनोहर चौबे, आकाश, राकेश पैगवार, संतोष नेमा, इरफान झांसवी, मन्नान फराज, विजय जायसवाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल में ऐसे आयोजन कलाकारों के साथ सभी का आत्मविश्वास बढाते हैं जो इस समय बहुत आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ