मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,थाना प्रभारी दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,थाना प्रभारी दिए आवश्यक दिशा निर्देश



मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,थाना प्रभारी दिए आवश्यक दिशा निर्देश



मझौली। 
आज 9 सितंबर दिन गुरुवार को शाम 5 बजे थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा द्वारा मझौली थाने में शांति समिति की बैठक आने वाले आगामी त्यौहारों  में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आयोजित की गई। जहां पर गणेश उत्सव समिति एवं दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। श्री मिश्रा  द्वारा उपस्थित वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की राय मशविरा लिया जाकर गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित  गणेश मूर्ति  करने को लेकर गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को समझाइश देते हुए कहा गया कि  मूर्ति स्थापित करने में साशन की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उचित स्थान एवं समुचित व्यवस्था के साथ मूर्ति स्थापित की जाए। पंडालों में ट्रंपरैली विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य है। ऐसे स्थान पर मूर्ति स्थापित की जाए जहां वाहनों एवं लोगों के आवागमन प्रभावित ना हो। किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। पंडालों के ऊपर विद्युत तार ना हो। हर पंडालों में 24 घंटे दो व्यक्ति उपस्थित रहे । गणेश उत्सव समितियों के ऐसे सदस्यों का जो पंडालों में रहेंगे उनका फोटो युक्त पहचान पत्र एवं जानकारी समितियों द्वारा थाने में उपलब्ध करा दी जाए। गणेश विसर्जन करने के पहले विसर्जित करने वाले स्थानों की जानकारी थाने में दी जाए । नशेड़ीओ को किसी भी हालत में पंडाल में ना रखा जाए किसी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी थाना प्रभारी द्वारा यह भी कहा गया की जिस किसी को इसमें समस्या हो आपनी बात रख सकते हैं साथ ही बैठक उपरांत थाना प्रभारी द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं के स्थल का निरीक्षण करते हुए समितियों के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से मदन मोहन तिवारी, यमुना प्रसाद वर्मा, ज्योति प्रकाश नामदेव,राम जी तिवारी, हिमांसू तिवारी, बृजेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, तोषण प्रसाद मिश्रा, महेंद्र रजक, पत्रकार बंधु,आदि के साथ गणेश एवं दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्य व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ