प्रभारी मंत्री ने किया आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रभारी मंत्री ने किया आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण




प्रभारी मंत्री ने किया आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण  


शहडोल।
 गत दिवस  प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जिले में रहे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में स्थापित एक हजार एलपीएम क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया तो वहीं जिले कई वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन महा अभियान की गतिविधियों को भी देखा। उन्होंने ब्यौहारी के सरकारी अस्पताल परिसर में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया। शहडोल जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए आक्सीजन प्लांट की लागत 71 लाख है। इससे अब जनता को सीधा लाभ मिलेगा। आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण मंत्रोधाार की बीच फीता काटकर किया गया। प्रभारी मंत्री ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं प्लांट के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट से मरीजों को सीधा लाभ होगा और यदि तीसरी लहर आती है तो कोरोना महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों को राहत मिलेगी इस कार्यक्रम में विधायक जयसिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीएमएचओ एम एस सागर, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री अमिता चपरा,संतोष लोहानी, सूर्यकांत निराला, सीएस डॉ जीएस परिहार मौजूद रहे।   प्रभारी मंत्री ने जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत दियापीपर में आयोजित टीकाकरण वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से चर्चा की तथा कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। सभी लोग वैक्सीन लगवाएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। प्रभारी मंत्री ने ब्यौहारी जाते समय सड़क मार्ग में पड़ने वाले टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मानस भवन शहडोल से निरीक्षण की शुरूआत की। गोहपारू और जयसिंहनगर में पौधारोपण भी किया। शहडोल जिले में 280 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे जिनमें वैक्सीन लगवाने दिन भर लोग पहुंचते रहे। जागरूकता अभियान चलाते हुए एक गांव-गांव में दस्तक दी गई और जो लोग दूसरी डोज से छूट गए उनको वैक्सीन लगवाने के लिए जन अभियान परिषद, समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व कोरोना वालंटियर्स ने समझाकर वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ