नगर में मची गणेशोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
शहडोल।
इन दिनों जिले में हर जगह गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। घर- घर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान हैं और सुबह शाम आरती के साथ साथ भजन मंडली अपनी स्वर लहरियां छेड़ रही हैं। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। कोयलांचल क्षेत्र हो या फिर जिले का कोई भी कस्बा हर जगह गणेश उत्सव की धूम है। जगह जगह पंडाल भी सजाए गए हैं जहां पर धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। कोरोना को देखते हुए इस बार भी घरों में ही लोगों ने भगवान गणेशकी छोटी प्रतिमाएं स्थापित की हैं वहीं पंडालों में भी चार फिट से कम की ऊंचाई की प्रतिमाएं ही स्थापित की गई हैं। 10 सितंबर से यह उत्सव शुरू हो गया है जो 19 सितंबर तक जारी रहेगा। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। शाम के समय आरती में लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। लोगों के घरों में भजनों की धूम है। कई स्थानों पर गणपति की कई प्रकार की आरतियां की जाती रही हैं। डॉक्टर कालोनी में रहने वाली सरिता शर्मा ने बताया कि इस बार भी हमने बप्पा की छोटी सी प्रतिमा स्थापित की है। श्रेयांश बाल गणेश समिति की श्रद्धा पाराशर का कहना है कि गणेश जी की आरती से मन प्रसन्न हो जाता है।
शिवांगी सातपुते ने हल्दी व मैदा से गणेश प्रतिमा बनाई है और उसकी पूजा अर्चना की जा रही है। ममता नेमा ने बताया कि हमने घर में ही मोदक का प्रसाद बनाया है यह प्रसाद भगवान गणेश को अति प्रिय है।
0 टिप्पणियाँ