प्रशासनिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक करूंगा निर्वहन - एसडीएम अग्रवाल
रवि शुक्ला, मझौली।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवागत उपखंड अधिकारी मझौली नरेश अग्रवाल द्वारा कहा गया की प्रशासनिक दायित्यों का निर्वहन करना मेरा प्रमुख्य दायित्व है जिसे निष्ठा पूर्वक प्राथमिकता के साथ निर्वहन करूंगा।
बता दे कि श्री अग्रवाल की पोस्टिंग 1987 में तहसीलदार के पद पर रीवा जिले में हुई थी जो 2002 तक रीवा जिले के तहसीलों में अपनी सेवाएं देते रहे। 2003 से 2006 तक सतना,2007--8 जबलपुर में सेवा प्रदान करते हुए पदोन्नति से एस डी एम पद पर पोस्टिंग प्राप्त कर रतलाम में पहली बार सेवा दिए जहां 2008 से 2011 तक रहे।इसके बाद 2012 से 2015 तक सागर,2015 से 2017 तक मैहर (सतना),2018 सहडोल,2019 से 2020 मैहर(सतना) 2021 में कुछ माह पूर्व सीधी स्थानांतरण पर पहुचे जिन्हें निवर्तमान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मझौली की कमान सौंपी गई। पत्रकारों द्वारा पूछें जाने पर की क्षेत्र में अबैध उत्खननं,धंधा,भूमि अतिक्रमण, के साथ भारी पैमाने पर भ्रस्टाचार किया जा रहा है इसमें रोक लगाने के लिए क्या कुछ नीति अपनाई जाएगी। जिसके सम्बद्ध में श्री अग्रवाल द्वारा कहाँ गया कि हमे आपने कर्तव्यों का निभाना आता है। किसी भी अनैतिक , अबैध कार्यो पर रोक लगाया जाना मुश्किल नही होगा।यह सच है कि हमे सीधी में सेवा देने का अवसर पहली बार मिला है। पर सीधी जिले के हर गतिविधियों से बाक़ीम हूँ मै मानता हूँ की मुझे किसी भी क्षेत्र में कार्य करने में कोई दिग्गत नही होगी।बस आप लोग क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते रहे।
0 टिप्पणियाँ