सीधी: कपड़े, जूते की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
कर्ज लेकर किराए के कमरे में खोला था दुकान
रवि शुक्ला, मझौली।
मामला मझौली थाना अंतर्गत ग्राम धनौली का है जहां एक कपड़े जूते की दुकान में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया वही पक्का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ साहू पिता परमसुख साहू निवासी धनौली छोटे लाल साहू निवासी धनौली के पक्के मकान में एक कमरा किराए से लेकर विगत कई वर्षों से कपड़े जूते की दुकान संचालित कर रखा था जो विगत दिनों की भांति 25 सितंबर को भी रात लगभग 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया वही मकान मालिक कहीं बाहर गया हुआ था उसके बाल बच्चे अंदर तरफ खाना बनाना कर रहे थे जब वह लगभग रात 9--10 बजे घर आया तो देखा कि दुकान के अंदर आग भभक रही है आनन-फानन में हल्ला गुहार सर इसी तरह शटर में लगे ताले तोड़कर आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया गया साथ ही फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई तब तक दुकान में रखा सारा सामान जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है जलकर खाक हो गया जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई पुलिस थाना मझौली द्वारा 26 सितंबर को अपराध कायम कर मौका मुआयना किया गया जिसकी जांच विवेचना की जा रही है प्रथम दृष्टया विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ