पहली बार देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया -प्रदीप सिंह दीपू
महंगाई बेरोजगारी और बीमारी यही है मोदी सरकार की उपलब्धि -प्रदीप सिंह दीपू
सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन देश की तरुणाई ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि भारत देश के सभी महान प्रधानमंत्रियों का जन्मदिन अभी तक किसी ना किसी दिवस के रूप में ही मनाया जाता रहा है। जैसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में ,श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिन कौमी एकता दिवस के रूप में, राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में तथा पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में पूरा देश मनाता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के संसदीय इतिहास में यह पहली घटना है की देश का नौजवान जो काम के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रहा है वह प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है।देश की महिलाएं महंगाई दिवस के रूप में मना रही हैं। देश का अन्नदाता किसान किसान विरोधी दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाने को मजबूर हो रहा है। यह सब भारतीय जनता पार्टी के 7 साल के कुशासन एवं पापों का प्रतिफल हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में आगे कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण विश्व का सबसे युवा देश कहलाने वाला हमारा भारत आज विश्व का सबसे बेरोजगार देश कहलाने लगा है। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके देश की सत्ता में आई मोदी सरकार की नाकामियों के कारण इसी वर्ष अगस्त में 15 लाख नौकरियां चली गई।जुलाई में 32 लाख लोगों की नौकरियां खत्म हुई। अप्रैल और मई में 2 करोड़ 27 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर नई नौकरी मिल नहीं रही है दूसरी ओर लोगों की नौकरियां खत्म हो रही है। देश में 16 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं उनमें नियुक्ति नहीं हो रही है। उद्योग धंधों में ताले लग गए हैं सरकार का पूरा सिस्टम मोदी जी के उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।देश की सरकारी संपत्तियों की नीलामी की जा रही है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। आजाद भारत के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है जब 5 वर्ष से लगातार देश की जीडीपी गिरती जा रही है । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 7 साल में अपने उद्योगपति मित्रों का 11 लाख करोड़ रुपए माफ किए लेकिन किसानों का एक रुपए भी नहीं माफ किए। उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे एवं मझोले उद्योगों को बंद कर मोदी सरकार ने निवेश और उपभोग के क्रम को नष्ट करने का जो पाप किया है उसी के चलते युवा बेरोजगार है। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है।महंगाई से देश का बुरा हाल है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और बीमारी यही तो मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धि है।
0 टिप्पणियाँ