दोनों जीते ,कोई हारा के तर्ज पर प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दोनों जीते ,कोई हारा के तर्ज पर प्रकरणों का हुआ निराकरण



दोनों जीते ,कोई हारा के तर्ज पर प्रकरणों का हुआ निराकरण

मझौली सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

मझौली। 
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा के निर्देशानुसार आज 11 सितंबर दिन शनिवार को मझौली सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर दोनों जीते ,कोई हारा के तर्ज पर समझौता योग अपराधिक प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भू अर्जन से संबंधित प्रकरण, विद्युत एवं जल कर प्रकरण, ऋण वसूली प्रकरण आदि का निराकरण मझौली न्यायालय के खंडपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट धनकुमार कोडोपा, नीरज कुमार ठाकुर,  एवं प्रीति प्रसाद द्वारा किया गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक 5धन कुमार,5 नीरज कुमार,10 प्रीति प्रसाद कुल 20 प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों के आपसी सहमति से किया गया। बता दे की इसके एक हप्ते पूर्व श्री मिश्रा मझौली सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर नेशनल लोक अदालत की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा कराए जाने की अपील की गई थी। जिनके अपील पर आज मझौली अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश तिवारी के साथ मय अधिवक्ता लग्नशीलता के साथ प्रकरणों का निराकरण कराने में जुटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ