सीधी जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित



सीधी जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित


 सीधी।
जिला चिकित्सालय सीधी में आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए विगत दिनांक 23 सितंबर गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। डाँ0 आई.जे. गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर समूचे प्रदेश सहित जिले में 15 से 30 सितंबर तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत कार्डधारियों एवं पात्रता रखने वाले हितग्राहियों हेतु निःशुल्क जांच, परामर्श शिविर और पात्रता रखने वाले हितग्राहियों के निःशुल्क कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया। 

सीएमएचओ डाँ0 गुप्ता ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निजी अस्पताल, जिला अस्पताल, के आयुष्मान मित्र, सी.एस.सी., लोक सेवा केन्द्र, ग्राम रोजगार सहायक आदि को सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक आयुष्मान योजना रविशंकर तिवारी के द्वारा दिए गए आकड़ों के अनुसार शिविर में 497 मरीजों का पंजीयन किया गया था, सिविल सर्जन डाँ0 एस.बी. खरे एवं जिला अस्पताल के विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत जांच, उपचार, परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गई तथा 97 नए हितग्राहियों के निःशुल्क कार्ड बनाए गए। 

आयुष्मान नोडल अधिकारी डाँ0 रूपेश वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना हैं। जिले में अभी भी बहुत से पात्र परिवार है जिनका कार्ड नही बना है। इसलिये शासन द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनवाने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, रोजगार सहायक, कामन सर्विस सेन्टर में संबल कार्ड, आधार कार्ड के साथ जाएं और अपनी पात्रता के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। कार्ड होने पर ही योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवर को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त प्राप्त हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ