लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया धरना- प्रदर्शन
शहडोल।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारणी के निर्देश पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर शहडोल में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने मांग रखी कि एडीए की लगी सिलिंग हटाकर रात्रिकालीन भत्ता सभी स्टाफ को दिया जाए। यह भी आवाज बुलंद की कि रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण/निगमीकरण/मौद्रिकरण का फैसला निरस्त किया जाए। रनिंग स्टाफ ने मांग की कि रिस्क भत्ता, इनकम टैक्स में छूट, एएलपी को कॉ पॉयलट का दर्जा ,माइलेज दर निर्धारण सहित कई लंबित मांगों को पूरा किया जाए। क्रू लॉबी के विरोध में बिलासपुर मंडल की सभी क्रू लॉबियों सहित शहडोल मुख्यालय में 21 सितंबर को रनिंग स्टाफ ने एक दिन का उपवास रखते हुए गाड़ी परिचालन का कार्य किया। सुबह 10 बजे से संयुक्त क्रू लॉबी के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिव प्रेम रंजन,रोहित तिवारी, आर के ओनकर, विनय मिश्रा,अजय कुमार,सतीश शर्मा, अभिषेक पांडेय, प्रेम सिंह विद्यासागर सहित तमाम लोगों ने धरना प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शीघ्र मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। ताकि लोको पायलटों की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।
0 टिप्पणियाँ