सीधी: शिवसेना ने उग्र प्रदर्शन कर सहारा बैंक में की तालाबंदी,मैनेजर ने मांगी माफी
सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा सहारा बैंक द्वारा गरीब परिवारों का पैसा वापस ना देने के संबंध में एवं बैंक मैनेजर के अभद्र व्यवहार को लेकर सहारा बैंक में तालाबंदी कर माफी मंगवाते हुए उग्र प्रदर्शन किया।
इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय ने जानकारी दी की सहारा बैंक द्वारा गरीब परिवारों के साथ फर्जीवाड़ा कर पैसा जमा करा लिया गया, वहीं गरीब परिवारों को पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है उसके बावजूद भी बैंक में अभी भी भोली भाली गरीब जनता को गुमराह कर पैसा जमा करवाया जा रहा है। आज सहारा कंपनी से जुड़े कुछ कस्टमर ने संगठन में आकर शिकायत किया कि मेरा पैसा सहारा बैंक द्वारा वापस नहीं दिया जा रहा, पैसे मांगने अगर बैंक में जाते हैं तो बैंक मैनेजर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए बैंक से भगा दिया जाता है। जिसके बाद स्वयं मैं बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से बात करने की कोशिश की जिस दरमियान बैंक मैनेजर ने किसी प्रकार से बात करना उचित नहीं समझा और सीधे तौर से बैंक के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर बंधक बनाने की कोशिश की गई। जिसके बाद शिवसैनिकों द्वारा विरोध कर गेट खोलकर बाहर आते ही थाना प्रभारी को सूचना दी एवं लिखित में तत्काल एसडीएम गोपद बनास को अनिश्चितकालीन तालाबंदी के लिए सूचित किया। इसके बाद संगठन के समस्त पदाधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचकर बैंक में तालाबंदी कर अपनी मांग रखने लगे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची एवं समस्त कार्यकर्ताओं के सामने अपनी गलती स्वीकारते हुए बैंक मैनेजर ने माफी मांगी एवं आश्वस्त किया कि अब किसी भी कस्टमर से अभद्र व्यवहार नहीं किया जावेगा एवं जिनका पैसा बैंक में है जल्द ही उनका पैसा दिया जावेगा। न्यायालय में केस चल रहा है जल्द ही सभी की जो भी जमा राशि है सब को वापस दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ