कोरोना काल में व्यापारियों के योगदान को कमिश्नर ने सराहा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना काल में व्यापारियों के योगदान को कमिश्नर ने सराहा




कोरोना काल में व्यापारियों के योगदान को कमिश्नर ने सराहा  



शहडोल।
 कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में संभाग में स्थित निजी क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने सकारात्मक सहयोग किया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्साह और समर्पण के साथ कार्य किया गया। ये सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान सराहना के पात्र हैं। कमिश्नर ने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान विकास के इंजन है। इनकी उत्पादकता में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रबंधकों से कहा कि उत्पादकता से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याएं आपके प्रयासों के बाद भी हल नहीं होती तो ऐसी समस्याएं मेरे संज्ञान में लाएं उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी स्थिति में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की उत्पादकता में गतिरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। कमिश्नर ने यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज ओपीएम, जोहिला, सोहागपुर, जमुना कॉलरी के प्रबंधक, चचाई प्रबंधक, संजय विद्युत ताप सहित अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों से चर्चा क रते हुए कही। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के युवाओं को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार मुहैया कराने के उददेष्य से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें कार्य में पारंगत किया जाएगा । कमिश्नर ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को बताया कि संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत युवाओं को सशक्त और सक्रिय बनाने के उददेश्य से सभी गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन किया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि अभी तक 474 गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन कर लिया गया है उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान चाहें तो फुटबाल क्लबों को प्रायोजित कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ