कलेक्टर ने वैक्सिनेशन को लेकर दिये निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर ने वैक्सिनेशन को लेकर दिये निर्देश



कलेक्टर ने वैक्सिनेशन को लेकर दिये निर्देश 


शहडोल ।
 कलेक्टर वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान 17 सितंबर को चलाया जा रहा है। महाअभियान में 17 सितंबर तक जिले के सभी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का प्रथम डोज व द्वितीय डोज के लिए जिनका समय आ गया है उनको द्वितीय खुराक दिलवाने के लिए पूरे मनोबल व उत्साह के साथ जिला अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय व ग्रामीण स्तरीय टीम समन्वय व सहभागिता से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि 15, 16 व 17 सितंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए सेक्टर अधिकारी अपने नामांकित क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ, रोजगार सहायक व ग्रामीण स्तरीय टीम से मिलकर उन्हें निर्देशित करें कि घर-घर दस्तक देकर सर्वे करें और बीएलओ सूची की छायाप्रति में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वैक्सीनेशन का दिनांक, वैक्सीन का प्रकार और वैक्सीन ना लगवाने का कारण स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें। बैठक में कलेक्टर ने मलेरिया व डेंगू बीमारी के नियंत्रण के लिए प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सफाई व स्वच्छता रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूलर व अन्य स्थानों में अनावश्यक पानी न भरा रहे। समय-समय पर कूलर का पानी बदला जाए, साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा और साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर ग्रेडिंग की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण व मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में 15, 16 व 17 सितंबर को सभी नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं। इसके लिए नगर पालिका के कचरा गाड़ियों के माध्यम से वैक्सीनेशन महा-अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जाए। सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि गांव-गांव में मुनादी कराई जाए और मुनादी के दौरान यह संदेश दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ