सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 57 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 57 हजार रूपये का ईनाम घोषित

सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 57 हजार रूपये का ईनाम घोषित


सीधी।
      पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 57 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

 श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम कालेज चौराहा रीवा थाना सिविल लाइन रीवा के उमेश सोनी पिता शिवनाथ सोनी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम तिउनी रैतियान थाना मनगवां जिला रीवा के राधेश्याम उर्फ लाला कुशवाहा पिता रामसुमन कुशवाहा की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम झगरहा चौकी सेमरिया थाना चुरहट के राशिद उर्फ आरिफ पिता रयूक खॉन की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम कुल्लू बहेरा थाना चोरहटा जिला रीवा के सुनील कुमार चर्मकार पिता चुनवादी लाल की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम औरया कस्वा जिला जलौन उत्तरप्रदेश के माया दोहरे पति हरिशंकर दोहरे एवं मिथलेश दोहरे पति टिल्लू दोहरे की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये तथा ग्राम एनडीए कालोनी नैनी प्रयागराज उ.प्र. के पृथ्वीराज सिंह सेप्टी मैनेजर, अजय कुमार सिंह कुशवाहा पिता रामशरण सिंह रिजनल मैनेजर, रामाश्रय प्रजापति पिता रामधनी प्रजापति, शिवकिशोर प्रजापति पिता रामआश्रय प्रजापति, आशीष प्रजापति पिता रामशरण प्रजापति, ग्राम वार्ड नं. 25 चौकी मुराइन चौधरान टोला थाना कोतवाली फतेपुर उ.प्र. के रामविलाश प्रजापति पिता रामप्रसाद प्रजापति, प्रयागराज उ.प्र. के अमित मिश्रा की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये तथा एक अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

  उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ