सीधी:26 सितम्बर तक हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,15 सितम्बर को डेंगू के विरूद्ध चलेगा विशेष अभियान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:26 सितम्बर तक हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,15 सितम्बर को डेंगू के विरूद्ध चलेगा विशेष अभियान



सीधी:26 सितम्बर तक हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,15 सितम्बर को डेंगू के विरूद्ध चलेगा विशेष अभियान


सीधी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिन जिलों में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का कार्य 70 प्रतिशत से कम हुआ है तथा डेंगू प्रभावित जिलों के  कलेक्टरों से वर्चुअली संवाद किया गया।  प्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत पात्र नागरिकों को प्रथम डोज तथा 17 प्रतिशत नागरिकों को द्वितीय डोज लग चुका है। जबकि कुछ जिलों में कोविड वैक्सिनेशन लक्ष्य से कम है। इस क्रम में सतना,श्योपुर, भिण्ड,धार, रीवा, सीधी,खरगौन,मंडला, मुरैना, कटनी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, सिंगरोली, बड़वानी, अलीराजपुर और बैतूल के कलेक्टरों से टीकाकरण में कमी के कारणों पर चर्चा की। 

           मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण किया जाए। सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाए। गांव तथा वार्डों से जो व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में बाहर गये हैं उनकी जानकारी दर्ज कर शेष सभी व्यक्तियों का 26 सितम्बर तक वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं 15 सितम्बर को प्रातरू 10 से 10रू30 बजे के बीच डेंगू के विरूद्ध इस अभियान के अंतर्गत फागिंग, लार्वा नष्ट करने, जल जमाव को खाली करने जैसी डेंगू से बचाव और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों में भाग लेंगे। 

           मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डेंगू होने के कारणों की जड़ पर प्रहार आवश्यक है। डेंगू से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियां जैसे जल-जमाव न होने, मच्छर का लारवा नष्ट करने, साफ-सफाई रखने जैसी गतिविधियां जनता को साथ लेकर ही चलाई जा सकती हैं। जागरूकता और अवश्यक सावधानियों का पालन करके ही डेंगू से बचा जा सकता है। हमारा प्रयास यह हो कि सर्तकता और जागरूकता से ही डेंगू से बचाव हो और इलाज की नौबत ही न आए।

           वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीधी एनआईसी कक्ष से अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेन्द्र बिहारी दुबे सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ