1971 के युद्ध वीरों का कांग्रेस ने किया सम्मान
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 के युद्ध वीरों एवं शहीदों की वीरांगनाओं का जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा सम्मान किया गया।
युद्ध की 50वीं वर्षगांठ को विजय दिवस के रूप में मनाया गया।
सीधी ।
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के द्वारा बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 के 50 वे वर्ष को आज विजय दिवस के रूप मंे जवाहर कांग्रेस भवन सीधी मंे मनाया गया जिसमें 1971 युद्ध के युद्ध वीरों एवं शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओ का सम्मान साल, श्रीफल एवं पुष्प से किया गया, उक्त अवसर पर सम्पूर्ण जिले के भारतीय सेना के 1971 के युद्ध मंे शामिल सैनिक मौजूद रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि सन् 1971 मंे तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी के नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से मुक्तवाहिनी सेना जवानों के द्वारा 03 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक मात्र 13 दिन मंे पाकिस्तान की सेना को धूल चटाकर एक नये राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण कर दिया गया। उक्त युद्ध मंे हमारे जिले सीधी के भी युद्ध वीरों ने हिस्सा लेकर देश के लिए वीरता से लड़ाई लड़ी। जिनके सम्मान मंे आज 1971 युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने वाले वर्ष पर विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर हम उनका सम्मान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहें है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि हम 1971 के युद्ध वीरों का सम्मान करते है जिनकी बहादुरी और साहस से मात्र 13 दिनों मंे 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक का आत्मसमर्पण कराया गया, जो ऐतिहासिक है। आज उन वीर सैनिकों और शहीदों का सम्मान करते हुए हम सब उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहें है।
कार्यक्रम में 1971 के युद्ध वीरों (सैनिकों) द्वारा युद्ध के समय की घटनाओं एवं परिस्थितियों पर अपना-अपना वृतांत भी सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह चैहान ने किया। कार्यक्रम मंे कैप्टन शत्रुधन सिंह, सुबेदार के.पी. शुक्ला, कैप्टन देवमणि सिंह, कैप्टन पी.पी. सिंह, कैप्टन तेजबहादुर सिंह, हलवारदार बैजनाथ सिंह, सुबेदार मेजर देवेन्द्र सिंह चैहान, सुबेदार इन्द्रबहादुर सिंह, हवलदार सीताशरण सिंह, नायक वीरबहादुर सिंह, हवलदार उपेन्द्रमणि सिंह, सिपाही रामसुमन मिश्रा, हवलदार रविनन्दन सिंह, कैप्टन दिनश प्रसाद शर्मा, कैप्टन मंगलदीन पटेल, सुबेदार मेजर गोपालशरण सिंह, हवलदार विश्वनाथ सिंह कौशिक, हवलदार शिवमूर्ति प्रसाद दुबे, हवलदार सुमेश्वर सिंह, नायक रामसुन्दर शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मंे शहीद लांस नायक श्यामलाल सिंह की पत्नी श्रीमती सावित्री देवी, शहीद सिपाही रघुवंश प्रसाद की पत्नी श्रीमती जुकू देवी, शहीद हवलदार रामस्वरूप तिवारी की पत्नी श्रीमती राधा देवी, शहीद हवलदार बृजभूषण तिवारी की पत्नी श्रीमती रामकली, शहीद दिलीप कुमार की पत्नी श्रीमती सविता द्विवेदी, शहीद जी.डी. ताम्रध्यवज सिंह की पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह, शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह के पिता श्री सच्चितानंद सिंह का कार्यक्रम में उपस्थित युद्ध वीरों एवं वीरांगनाओ का सम्मान साल श्रीफल से किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आकाश राज पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम मंे उपाध्यक्ष अम्बिकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष हरिहर गोपाल मिश्रा, महामंत्री अरविन्द तिवारी, हरिहर सोनी, सतीश सिंह, राजकुमार सिंह, ओंकार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल समन, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजबहोर जायसवाल, अजा प्रकोष्ठ अशोक कोरी, आई.टी. सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह, महिला नेत्री पुष्पा सिंह एवं ममता सिंह, एडवोकेट रोहित मिश्रा, पूर्व एन.एस.आई.यू. अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, जय सिंह, वरिष्ठ व्यवसायी एवं पदाधिकारी कमल कामदार,दिलीप सितानी, मोहम्मद हफीज लाला भाई, युवा कांगेस विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंह परिहार पार्षद संतोष जायसवाल, रजनीश श्रीवास्तव, गोविन्द गुप्ता, महेन्द्र सिंह, श्रीनिवास जायसवाल, पंकज गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द तिवारी संकट, अश्वनी परिहार सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ