सीधी:कृष्णजन्माष्टमी पर दिखा दुर्लभ नजारा: तेज आंधी के साथ बांध से ऊपर उड़ने लगा पानी,देखें वीडियो
सीधी।
अभी तक आपने तेज हवा में पेंड़ पौधों,घास फूस के बने छप्पर को उड़ते देखा होगा लेकिन पानी उड़ते दुर्लभ तौर पर ही देखा होगा।
प्रकृति का खेल कहा जाय या श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ऐसा अद्भुत और अनोखे नजारे को भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत लीला कहें ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला सीधी जिले के वनांचल कुसमी के दूरस्थ भुईमाड़ में।
जहां कल सोमवार को जन्माष्टमी के दिन तकरीबन शाम 4 बजे से 4:30 के बीच में तेज आंधी सी आई और इसी दरमियान भुइमाण के पास स्थित देवरी बांध (तालाब) से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा, तकरीबन 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अदभुत दुर्लभ नाजारा चलता रहा। जिससे बाद वो पानी वापस फिर बांध मे ही आ कर गिरा।
*हतप्रभ रह गए देखने वाले:-
आपको बता दें कि ये नजारा देखने के बाद वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों में भय के साथ-साथ अनोखा दृश्य देखने के बाद उत्साह भी देखने को मिल रहा था, लोग अचंभित और हतप्रभ देखे गए और चर्चा का विषय बना रहा।
नजारा कुछ यूं था कि मानों किसी ने बांध में मोटर फिटकर रखी हो जो पूरे पानी को खुले आसमान की तरफ उछाल रही हो। इस 10-15 मिनट के भीतर ही इस नजारे को देखने बालों की काफी भीड़ भी जुट गई।
वहां उपस्थित कई लोग इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आये। पूरा नजारा किसी फिल्म की शूटिंग जैसा था जहां बिना बरसात के ही तूफान जैसे आंधी में आसमान की तरफ पानी का उछलना बेहद हतप्रभ करने वाला रहा।
तस्वीरें और वीडियो भी हैं चमत्कारिक:-
10 से 15 मिनट के इस पूरे अनोखे घटनाक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने जो तस्वीरें ली हैं और वीडियो बनाए हैं उनमें भी प्रकृति के इस दुर्लभ नजारे को एक चमत्कार के रूप में ही देखा जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ