पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थित में कल रात मोहनिया से चुरहट की सड़क में लगेगा काम
सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा ने बताया है की पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिले के मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने कहा था कि यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है| इसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसमें पानी भरा हुआ है इससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता|
सिंह ने कहा था कि इस सड़क को लेकर पहले भी कई बार क्षेत्रीय जनता द्वारा आन्दोलन किया जा चुका है और सड़क निर्माण की मांग की गई है| लेकिन अभी तक इसके निर्माण के लिए कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे नगर वासियों में आक्रोश है|
कार्यवाही नहीं होने की दशा में जन सहयोग से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थित में जन सहयोग से आज रात से सड़क का काम शुरू किया जा रहा है।
अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि एक बार फिर से मैं आपके संज्ञान में यह बात लाते हुए आग्रह करता हूँ कि मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिये तत्काल निर्देशित करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए आदेश न किये गये तो हमें मजबूर होकर सड़क के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करना पड़ेगी|
इसी तारतम्य में आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष के द्वारा मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा देख कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा से चर्चा की। चर्चा में निर्णय लिया गया कि आज रात्रि से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ