प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने वितरित किया राशन
शहडोल।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निश्शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम का मानस भवन में आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इन्होंने कहा है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना देशवासियों के जीवन में आशा की किरण ले कर आई है। इस योजना के तहत गरीब और कमजोर तबके के हितग्राहियों को निश्शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल एवं लॉकडाउन ने देश में व्यवसाय, कारोबार, मजदूरी और सभी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसी कारण गरीब परिवार गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जी सके। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने पात्र हितग्राहियों को एक रूपये प्रति किलो गेहूं और दो रूपये प्रति किलो की दर से चावल का वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस पर प्रतिवर्ष 400 करोड़ रूपये का व्यय किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भारत सरकार की अदभुत योजना है। समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वर्चुअल रूप से सम्बोंधित किया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर आधरित डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी दिखाया गया।
प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रामखेलावन पटेल ने शहडोल नगर के वार्ड नंबर 10 एवं 11 की उचित मूल्य दुकान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत किए जा रहे राशन वितरण में मीरा बाई सहित कई लोगों को 10 किलो के झोले में राशन का वितरण किया।
प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने अन्न वितरण समारोह में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित मत्स्य पालकों को ऑटो रिक्शा एवं मोटर साइकिल वितरण योजना के तहत हितग्राहियों को आटो एवं मोटर साइकिल की चाबियां भेंट कीं। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान रामनरेश सिंह, भाव सिंह, धीरू पाव, दूबलाल पाव, सौरभ सिंह, नरेन्द्र सिंह, दीपू मिश्रा, ओमप्रकाश केवट,मोहन, तीरथ सिंह, महादेव खैरवार, भूषण प्रजापति, शबाना बैगा, अटल वर्मन, राजेन्द्र कहार सहित अन्य मत्स्य पालकों को आटो रिक्शा एवं मोटर साइकिल विथ आइस बॉक्स वितरित किया। समारोह में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने मीराबाई, हरीश चंन्द्र गुप्ता, मदन वर्मन को राशन के थैलों का वितरण किया। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमलप्रताप सिंह, पाषर्द संतोष लोहानी,मंडल अध्यक्ष सोहागपुर सूर्यकांत मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ