मझौली में गूंजी विन्ध प्रेदेश बनाने की हुंकार,विप्र पुनरोदय समिति का ब्लाकों में होगा गठन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में गूंजी विन्ध प्रेदेश बनाने की हुंकार,विप्र पुनरोदय समिति का ब्लाकों में होगा गठन



मझौली में गूंजी विन्ध प्रेदेश बनाने की हुंकार,विप्र पुनरोदय समिति का ब्लाकों में होगा गठन


सीधी।
नगर क्षेत्र मझौली के नया बस स्टैंड के पास आज 8 अगस्त को होटल विद्या श्री में विंध्य प्रदेश पुनरोदय संघर्ष समिति" के प्रदेश संयोजक तुलसी प्रसाद पांडेय के मुख्य आतिथ्य , प्रदेश  सहसंयोजक एवं प्रवक्ता उदय कमल मिश्र के अध्यक्षता,में क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की गई  जहां पर प्रेदेश सह संयोजक रामराज शुक्ला ,सीपी वर्मा,मदनप्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। बैठक में तहसील क्षेत्र मझौली में विंध्य प्रदेश पुनरोदय  संघर्ष समिति बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। तथा दिशा निर्देश दिया गया वही उपस्थित लोगों में से कुछ लोगों को मौखिक तौर पर पदीय जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक में प्रदेश संयोजक द्वारा बताया गया कि देश स्वतंत्र होने के बाद अपना विंध्य प्रदेश अस्तित्व में रहा है और साजिश के तहत उसे विलोपित कर दिया गया है अब जरूरत है कि विंध्य के लोग जागरूक होकर अपनी मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें,लोगो मे ऊर्जा का संचार करे और संघर्ष का रास्ता तैयार करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी और विंध्य प्रदेश पुनःउसी अस्तित्व में स्थापित होगा।वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री मिश्र द्वारा कहा गया कि तहसील स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समिति बनाया जाकर कार्यकारिणी गठन करना है और कार्यकर्ता तैयार करना है क्योंकि किसी भी लड़ाई के लिए अपने पास सैनिक या कार्यकर्ता होना चाहिए इसलिए कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम अपने इस मुहिम पर विजय हासिल कर पाएंगे।आने वाले दिनों में कार्यकारिणी गठन को लेकर फिर से बैठक कर कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही गई है। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा हमारा दिन हमें वापस दो के नारे जोर शोर से लगाए गए इससे यह साबित हो रहा है कि आने वाले समय में लोगों में ऊर्जा का संचार होगा और विंध्य प्रदेश की मांग जोर शोर से उठेगी ।बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में  मुकेश शुक्ल, पद्मधर द्विवेदी, कमलाकर सिंह, सर्वेश द्विवेदी, अंकलेश्वर सिंह,अभिलाष तिवारी,दीपक तिवारी, सरद सिंह,द्वारिका प्रसाद बैस,कमलेश कुमार पांडेय, प्रवीण चतुर्वेदी, उमेश कुमार पांडेय, कमला कांत द्विवेदी, राजेश शर्मा,अवनीश सिंह, सुमन कोल, आशीष साकेत, विनोद सिंह,रजनीश गुप्ता, मनोज सिंह, गिरीश तिवारी, मीराकृष्ण साहू, धर्मेंद्र पांडेय, संदीप सुक्ला, राजकुमार तिवारी,दीपक द्विवेदी, अरविंद सिंह,,राजेन्द्र  तिवारी,छबि लाल कोरी सहित काफी तादात में लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ