कोरोना वैक्सीन बनाने में आत्मनिर्भर हुआ भारत: वीरेंद्र खटीक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना वैक्सीन बनाने में आत्मनिर्भर हुआ भारत: वीरेंद्र खटीक



कोरोना वैक्सीन बनाने में आत्मनिर्भर हुआ भारत: वीरेंद्र खटीक 


जबलपुर। 
केंद्रीय न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने आज यहां कहा कि जब पोलिया जैसी महामारी आई थी उस वक्त देश वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। देश में पोलियों की वैक्सीन बनने में दो-तीन साल लग गए। लेकिन अब वैक्सीन के उत्पादन में देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो गया है। कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाने के लिए देश में 60 करोड़ वैक्सीन बनाई जा रही है। सितंबर तक 18 से 20 करोड़ और अक्टूबर तक 25 से 30 करोड़ वैक्सीन निर्मित कर ली जाएंगी। ये जानकारी जबलपुर में जनआशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने कहा कि देश अब ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्म निर्भर हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा और राज्य सभा के वर्षा कालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों का परिचय करा रहे थे। मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी, 12 एससी, आठ एससीएसटी और 11 महिलाओं को शामिल किया गया है। लेकिन विपक्ष ने इस कदर हंगामा किया कि सदस्यों का परिचय नहीं हो पाया। सदन के इतिहास में पहली बार विपक्ष ने अमर्यादित व्यवहार कर सदन की गरिमा तार-तार कर दी। इसलिए प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्य अब सीधे जनता के बीच जाएंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यात्रा के माध्यम से वे सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराएंगे साथ ही विपक्ष की कारगुजारियों भी उजागर करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सदन में पिछले 25 वर्षो के इतिहास में पहली बार विपक्ष का ऐसा अमर्यादित व्यवहार देखने मिला। टेबिल पर खड़े होकर रिजस्टर फाड़े और फेंके गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2004 तक जब यूपीए सरकार थी हम विपक्ष में थे लेकिन ऐसा आचरण कभी नहीं किया। सदन की एक अपनी गरीमा होती है। विपक्ष की यह मानसिकता ही रही है वह सरकार की हर जनहितैषी योजनाओं की अलोचना करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ट्रेनों की पहुंच देश के हर कोने तक होेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 सप्ताह में 75 वंदे मातरम ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे एक कोने से दूसरा कोना जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकसित और आत्मनिर्भर हो रहा है। रक्षा के क्षेत्र में भी आधुनिक हथियार, विमान, पनडुब्बियों का निर्माण हो रहा है। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को प्राथमिकता दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ