पुलिस के प्रति जन विश्वास बढ़ा रहे टीआई ओमेश्वर ठाकरे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस के प्रति जन विश्वास बढ़ा रहे टीआई ओमेश्वर ठाकरे



पुलिस के प्रति जन विश्वास बढ़ा रहे टीआई ओमेश्वर ठाकरे 


रजनीश द्विवेदी, ब्योहारी/ शहडोल।

 धनपुरी नगर निरीक्षक पुलिस ओमेश्वर ठाकरे ने आदिवासी दिवस के दिन सोनाहा गांव में जाकर यहां के बच्चों से भेंट की और इनको पंद्रह अगस्त के दिन तिरंगे को सैल्यूट करना सिखाया। थाना प्रभारी ने बच्चों को चॉकलेट व पेन बांटे साथ ही इनको कहानी सुनाकर एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने शहर से 20 किलोमीटर दूर सोनाहा पहुंचकर ग्रामीणों से भी चर्चा की। गांव के छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर उनसे न सिर्फ बातें की बल्कि चॉकलेट पेन भी उन्हें भेंट कर उनसे अपनत्व का भाव प्रदर्शित किया। गांव वालों ने बताया कि अधिकारियों के गांव में आने से गांव में विश्वास का वातावरण निर्मित हो रहा है। नगर निरीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच दूरियों को कम करने के लिए निरंतर लोगों के बीच जा रहे हूं ताकि हमसे बातें की जा सके और उनकी क्या समस्याएं हैं इससे भी अवगत हो सकें। थाना प्रभारी ने गांव वालों को कहा कि हम भरोसा देते हैं कि गांव के अंदर अमन शांति बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर आपके बीच में रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी अपराध में संलिप्त है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें उस पर नियंत्रण लगाया जाएगा। गांव में सभी आपस में मिलकर रहें और एक मिसाल बनें। इसी तरह ब्योहारी एसडीओपी भविष्य भास्कर और टीआई अनिल पटेल भी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कानूनी शिकंजा कसते हुये कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सफलतापूर्वक लगातार प्रयासरत हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ