डीजीपी मुकुल गोयल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजीपी मुकुल गोयल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन



डीजीपी मुकुल गोयल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन 


कानपुर। 
उत्तरप्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने कानपुर पुलिस लाइन में कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया। बाद में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि आतंकी माड्यूल को तहस-नहस करने में एजेंसियां जुटी हैं । उन्होंने बिकरू कांड को सबक बताते हुए, ऐसे दागी पुलिस कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने तक की हिदायत दी है। साथ ही कहा कि आंकड़ों से अच्छा काम नहीं बताए बल्कि जनता कहे कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिकरू कांड एक सबक है। दागी पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। एक बार सुधरने का मौका दिया जाएगा, नहीं माने तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। एक अन्य सवाल पर डीजीपी बोले कि खुफिया सूचनाएं मिली हैं। कानपुर में कुछ आतंकी माड्यूल छिपे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। एटीएस व अन्य एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं। डीजीपी ने एडीजी भानु भाष्कर के कार्यालय में मंडल के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आंकड़े मत दिखाओ ऐसे काम करो, जिससे जनता कहे कि पुलिस अपना काम अ'छे तरीके से कर रही है। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उनकी दूसरी प्राथमिकता में यातायात की समस्या रही। इसके अलावा महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई, माफिया उन्मूलन, विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, टाप टेन मुकदमों की पैरवी स्वयं पुलिस कप्तान द्वारा किए जाने पर बल दिया। 
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि कानपुर में कुछ आतंकी माड्यूल छिपे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। एटीएस व अन्य एजेंसियां उनका नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी हैं। अपराधियों से संबंध रखने वाले पुलिसकíमयों को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि बिकरू कांड एक सबक है। दागी पुलिसकíमयों को चिह्न्ति किया जा रहा है। एक बार सुधरने का मौका देंगे, न माने तो बाहर का रास्ता दिखाएंगे। एक अन्य सवाल पर डीजीपी बोले, खुफिया सूचनाएं मिली हैं, आतंकी माड्यूल का खात्मा होगा। लखनऊ में पकड़े गए दो आतंकियों के कानपुर आने जाने व यहां के लोगों से संपर्क की बात सामने आई थी। एटीएस ने कुछ को उठाया भी था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ