डीआईजी ने बड़े पैमाने पर किये तबादले
प्रयागराज।
संगम नगरी में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की नियत से रविववार देर रात 12 दारोगाओं को नई तैनाती दी गई। जिनमें 9 दारोगाओं को तो सीधे पुलिस लाइन से पुलिस चौकियों पर भेजा गया। जबकि तीन लोगों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। प्रयागराज के पुलिस कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने गत रात यह ट्रांसफर-पोस्टिंग की। देर रात मीडिया सेल ने लिस्ट जारी की। जिनमें पुलिस लाइंस में तैनात रहे एसआई ओम नारायण गौतम को कौंधयारा थाना और एसआई रमेश कुमार मिश्रा को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ/एंटी आब्सीन सेल/सीनियर सिटिजन सेल/पासपोर्ट सेल व पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
इसी क्रम में एसआई रविशंकर राय को पुलिस लाइंस से ही नखास कोहना, शाहगंज, योगेंद्र कुमार सिंह को चमनगंज, झूंसी पुलिस चौकी, रामकुमार पांडेय को जन शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय, बब्बन सिंह को थाना कैंट, रामविलास यादव को प्रभारी चौकी नारायणी आश्रम, शिवकुटी बनाया गया है।
एसआई हरिश्चंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी सिरसा, मेजा, बलिराम प्रसाद को थाना फाफामऊ भेजा गया है। एसआई रामकमल यादव को एएचटीयू अपराध शाखा से चौकी प्रभारी अरैल, नैनी, गौरव कुमार को खुल्दाबाद से चौकी प्रभारी रामगढ़, कोरांव और एसआई रमेश कुमार को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से आईजीआरएस सेल, कैंप कार्यालय भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ