जिले के डेढ़ सौ गांव में ध्वजारोहण करेगी एबीवीपी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले के डेढ़ सौ गांव में ध्वजारोहण करेगी एबीवीपी




जिले के डेढ़ सौ गांव में ध्वजारोहण करेगी एबीवीपी

  
शहडोल। 
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल जिले के डेढ़ सौ गांव में ध्वजारोहण करेगी। यह कार्यक्रम पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश भर में गांव- गांव जाकर ध्वजारोहण करने के लिए 'एक गांव एक तिरंगा' के तहत आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का अभियान शुरू किया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अरुणेंद्र पांडेय ,नगर मंत्री सौरभ द्विवेदी एवं विश्वविद्यालय इकाई की छात्रा प्रमुख दीपिका तोमर ने बताया कि पूरे देश में 1 लाख 28 हजार 335 स्थानों पर ध्वजारोहण होने जा रहा है। वहीं महाकौशल प्रांत में 2500 स्थानों पर ध्वजारोहण होगा।
जिला संयोजक ने बताया कि शहडोल जिले में 150 गांव चुनकर तय किए गए हैं जहां कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करेंगे । संयोजक ने बताया कि एक गांव एक तिरंगा अभियान के निमित्त शहडोल जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में अपने तय किए हुए गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ मिलकर चर्चा और बैठक कर तैयारी में जुटे हुए हैं। सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं । अभियान में ग्रामीणों का भी पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। संयोजक ने बताया कि स्वाधीनता के 75 वर्ष में भारत के समृद्घ इतिहास और चेतना में सांस्कृतिक विरासत का महत्व देश के कोने कोने में पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह अभियान शुरू किया है । इसका उद्देश्य आजादी के संघर्ष की गाथा व क्रांतिकारी के बलिदानों के विषय में बतलाना है। इनका कहना था कि गांव में रहने वाले रिटायर्ड मेजर कर्नल या अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। पत्रकार वार्ता में विभाग संगठन मंत्री मनोज यादव भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ