असंवेदनशील हो गए विद्युत विभाग के अधिकारी - श्रीमान सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल एवं बहरी द्वारा विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

असंवेदनशील हो गए विद्युत विभाग के अधिकारी - श्रीमान सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल एवं बहरी द्वारा विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन




असंवेदनशील हो गए विद्युत विभाग के अधिकारी - श्रीमान सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल एवं बहरी द्वारा विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

सीधी।
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अहवान एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के निर्देश पर सिहावल विधानसभा के बहरी डीसी एवं अमिलिया डीसी अंतर्गत क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या के निराकरण, अघोषित कटौती, लो वोल्टेज , बढ़े हुए बिजली बिल में सुधार , टूटी हुई केवल सहित जले हुए ट्रांसफार्मर के बदलने एवम, बिजली की मनमानी विल में सुधार करने हेतु
जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल द्वारा अमिलिया डीसी का घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम सिहावल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने कहा कि बिजली की समस्याओ के लिए कई बार आन्दोलन प्रदर्शन करने के बाद भी कोई निराकरण नही हुआ। विजली की अघोषित कटौती मनमानी विलिंग ,  प्राकृतिक आपदा हर तरफ किसान परेशान है। महीनो से ट्रान्सफार्मर जले पड़े है लेकिन बिन वसूली ट्रांसफार्मर नही बदल रहे विद्युत विभाग की उदासीन रवैया के चलते सैकड़ो गांव अंधेेरे मे है विजली की अघोषित कटौती पूरा दिन अंख मिचौली का खेल बना रहता है।

*महीनों से जले पड़े हैं ट्रांसफार्मर

जनपद अध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया है कि सिहावल जनपद के विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया एवं बहरी में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर महीनों से जले पड़े है। लेकिन नहीं बदला जा रहा है।

*बिल ज्यादा, बिजली सिर्फ चार से छह घंटे* 
जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने कहा कि बिजली की लाइन के लिये लगाये गये खम्बे और तार टूटे हुए हैं। इससे जानमाल की हानि की संभावना बनी रहती है।
 उन्होने कहा कि कई बार अनुरोध के बावजूद काम नहीं हो रहा है।
कई घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन कृषि फीडर से किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किल से चार से छः घंण्टे ही बिजली मिल रही है। 



*जनता के प्रति असंवेदशील हो गया प्रबंधन*


श्री सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन है। उपभोक्ता परेशान घूम रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं जले हुए ट्रांसफार्मर, टूटी हुई केबल नहीं बदले जाते तो   बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

*इनकी रही उपस्थिति*
अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष शारदा सिंह चंदेल, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री मनोज सिंह चंदेल, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री रामदयाल पटेल, श्री तुलसी गुप्ता अमिलिया, श्री वनस्पति पटेल बिठौली, श्री तेज बहादुर सिंह चितांग, श्री विष्णु बहादुर सिंह जनपद सदस्य, श्री दद्दे खान सिहावल, विजय पटेल डिहुली, जगजीवन पटेल देवगांव , अजय सिंह कारीमाटी, उमेश साहू अमिलिया , रामभिलाश पटेल चितवरिया, रवि सिंह , राघवेंद्र सिंह , रामनरेश पटेल, मैनेजर सिंह  आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष संत पटेल, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शिवाकर द्विवेदी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरी द्वारा सौप गया ज्ञापन

विद्युत विभाग के उदासीन रवैया, गांवों में बिजली  की अघोषित कटौती, जली हुई केवल, मनमानी बिलिंग,  जले ट्रांसफार्मर, टूटे खंबे एवं तारों की मरम्मत की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरी द्वारा ज्ञापन सौप गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबिकेश पांडे , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमजीत पांडे, सरोज द्विवेदी , लक्ष्मी मिश्रा , महेंद्र पांडे, दारा पांडे , दयामन शास्त्री , अखिलेश द्विवेदी ,  अनुज साहू , शिवनाथ नामदेव सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ