सबकी भागीदारी से हो रही है चुरहट सड़क की मरम्मत,सरकार की उदासीनता की वजह से जनसहयोग का फैसला करना पड़ा- अजय सिंह
सीधी ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने चुरहट बाजार से होकर जाने वाली खस्ताहाल सड़क की मरम्मत में जनसहयोग करने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है| उन्होंने कहा कि हमारी समस्या के समाधान में सरकार की उदासीनता और भारी उपेक्षा के बाद हम सबको मिलकर अंतत: यह फैसला करना ही पड़ा कि अब हम हाथ पर हाथ रखकर न बैठे रहें|
ज्ञातव्य है कि अजयसिंह ने सीधी जिले के मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की थी| उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है| इसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसमें पानी भरा हुआ है इससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता|
सिंह ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाते हुए आग्रह किया था कि मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिये तत्काल निर्देशित करें| उन्होंने चेतावनी थी कि यदि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए आदेश न किये गये तो हमें मजबूर होकर सड़क के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करना पड़ेगी|
अजयसिंह ने बताया कि इसके बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया और इस कारण हमने अपने संकल्प, सामर्थ्य और भागीदारी से ही इस सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया| इस सड़क की बदहाली की वजह से हम जो पीड़ा भोग रहे हैं, उसका उसका केवल यही समाधान बचा था| उन्होंने कहा कि हमारी इस सकारात्मक कोशिश का असर अब दिखने लगा है और सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है| सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात की है कि अपनी अपनी सामर्थ्य से इस जनहित के काम में छोटे बड़े सब लोग यथासंभव अपना योगदान देकर समस्या के समाधान को साकार करने में लग गये हैं| सिंह ने सहयोग के चुरहट की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि किंचित मात्र भी योगदान यहाँ की तस्वीर बदलने का हिस्सा बनेगा| यह प्रयास न केवल सीधी बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों के लिए एक अभिनव उदाहरण बनेगा और उन्हें प्रेरणा देगा|
0 टिप्पणियाँ