विंध्यप्रदेश के निर्माण से विंध्य क्षेत्र में होगा रोजगार का सृजन: विवेक मिश्रा गोलू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विंध्यप्रदेश के निर्माण से विंध्य क्षेत्र में होगा रोजगार का सृजन: विवेक मिश्रा गोलू



विंध्यप्रदेश के निर्माण से विंध्य क्षेत्र में होगा रोजगार का सृजन: विवेक मिश्रा गोलू


सतना।
युवा समाजसेवी विवेक मिश्रा गोलू विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए कहते हैं कि अगर विंध्य प्रदेश का निर्माण होता है तो व्यवसाय एवं नए-नए फैक्ट्रियां का  निर्माण होगा एक नई पहचान होगी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा शिक्षा स्तर अच्छा होगा एव बेरोजगारी को खत्म करने पर कारागार होगा इससे पहले 1956 पर विधानसभा विंध्य क्षेत्र की शान अध्यक्ष मान श्री श्रीनिवास तिवारी जी अलग प्रदेश बनाय जाने के पक्षधर थे एव प्रस्ताव रखा और बहुत योगदान दिया उसके बाद सन2000 पर दिवंगत मान.श्री सुन्दरलाल तिवारी जी एनडीए सरकार को पत्र लिख केंद्र सरकार को भेजें एव काफी प्रयासरत रहे और हाल ही में श्री विधायक नारायण त्रिपाठी जी विंध्य की मांग को लेकर युवाओ का विंध्य का सपना सकार को लेकर अडिग संघर्ष कर रहे हैं हम आप का ससम्मान स्वागत एव आपके साथ है गोलू बताते हैं कि विंध्य प्रदेश अखंड राज्य का प्रस्तावित स्वरूप 24 जिलों में फैला हुआ है जो कि काफी आबादी वाले क्षेत्र हैं जिनमें से बहुत ज्यादा स्तर पर युवा बेरोजगारी के कगार पर हैं अगर विंध्य प्रदेश का निर्माण होता है तो निश्चित ही व्यापक संरचना व्यवसायों नए प्रतिष्ठानों एव उद्योगों का निर्माण होंगे जिनमें से अत्यधिक लोगों को जागरूकता के साथ रोजगार प्रदान किए जायेगे एव शिक्षण संस्थानों और शिक्षा स्तर के क्षेत्र पर सुधार होगा प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा दिया जाएगा अनेक लाभकारी योजनाओं का आगमन होगा जिससे समाज में युवा पीढ़ी मे सुधार होगा विंध्य निर्माण से सभी वर्ग को लाभ मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ