हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस



हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस 



शहडोल।
  स्वाधीनता दिवस के दिन सुबह जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया है कि 15 अगस्त कि सुबह बुढार थाना क्षेत्र में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कुछ बदमाशों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है। बुढार थाना क्षेत्र के साइडिंग टोला में यह घटना घटी है।
लोगों ने जब झाड़ियों में शव देखा तो इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी। सूचना लगते ही डायल हंड्रेड वहां मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना बुढार थाना प्रभारी दी। घटना गंभीर होने की वजह से थाना प्रभारी तुरंत मौके पर दलबल के साथ मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने पहुंच गए। पुलिस ने बताया है कि मृतक नंद कुमार लखेरा पिता धनीराम लखेरा उम्र 57 वर्ष वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है वह सुबह रविवार को अपने घर से निकला था जिसके कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने इसके मौत की खबर पुलिस को दी है। प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा है कि घटना की सूचना मिली थी सूचना लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर रहा है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस सफलता हासिल करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ