डीजीपी ने प्रधान आरक्षक को किया पुरस्कृत

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

डीजीपी ने प्रधान आरक्षक को किया पुरस्कृत



डीजीपी ने प्रधान आरक्षक को किया पुरस्कृत 

भोपाल।
 भोपाल रेलवे स्टेशन पर 9 जुलाई को चलती ट्रेन की चपेट में आने से महिला को बचाने वाले स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनोद बघेल को डीजीपी विवेक जौहरी ने 25 हजार रुपए का ईनाम दिया है। डीजीपी ने कहा कि प्रधान आरक्षक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को प्लेट फार्म से खींच कर उसकी जान बचाई है। प्रधान आरक्षक ने साहसिक कार्य किया है। बता दें, 9 जुलाई 2021 को भोपाल रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल में चढ़ने के दौरान महिला यात्री सुनीता पति हेमंत पाली का पैर फिसल गया था। वह ट्रेन की चपेट में आतीं इससे पहले पास खड़े प्रधान आरक्षक ने उन्हें खींच कर बचा लिया था। विनोद घटना के दिन पंजाब मेल में सवार अपने परिचित से मिलने गए हुए थे। वह प्लेट फार्म-2 पर खड़े होकर ट्रेन में बैठे परिचित से बात कर रहे थे तभी पंजाब मेल के चलने पर स्लीपर कोच नंबर-4 में एक महिला चलती ट्रेन में सामान लेकर चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। उसका पैर ट्रेन की चपेट में आता इससे पहले पास खड़े विनोद ने उसे खींच लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ