नगर व्यवस्था में जुटे मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जल्द पाइप लाइन जोड़ने व सुधार हेतु संविदाकार को दिए निर्देश
मझौली।
मझौली नगर परिषद की माली हालत सुधारने एवं नगर वासियों को समुचित सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली राजेश सिंह भदौरिया द्वारा प्रति दिन परिषद के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है तथा समस्या ग्रसित नगर परिषद की व्यवस्था सुधारने में जूते हुए हैं जल बोर्ड के बनास परियोजना का स्वच्छ जल हर घर में पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है पाइप लाइन जोड़ने एवं सुधारने का कार जल्द से जल्द किए जाने का निर्देश संविदाकार दिया गया है ताकि नगर वासियों को स्वच्छ जल जल्द से जल्द मिल सके वही बरसात का पानी लोगों के घर ना घुसे इसके लिए वार्ड प्रभारियों एवं योजना प्रभारियों को समुचित नाली निर्माण हेतु निर्देश दिया गया है स्वच्छता एवं पर्यावरण के संबंध में जोर देते हुए दुकानदारों एवं लोगों को समझाइश दिया जा रहा है कि पॉलीथिन का उपयोग ना करें सामान ले जाने के लिए अपने साथ कैरी बैग लेकर आएं जिससे नगर में स्वच्छ वातावरण बना रहे। एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही सफाई प्रभारी एवं सफाई कर्मियों को हिदायत दी गई है कि यदि कहीं भी आप लोगों की वजह से नगर में गंदगी का आलम मिला तो बक्से नहीं जाओगे। बता दें कि मझौली नगर परिषद का गठन वर्ष 2009 में किया गया था जिसका प्रथम निर्वाचन वर्ष 2011 में किया गया जहां 5 वर्ष तक तो अध्यक्ष बदलते रह गए 2 फरवरी 2011 को रूपा वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई किंतु लालची पार्षदों को उनका विकास कार्य नहीं देखा गया और एकत्रित होकर अविश्वास कराने में सफल रहे इनके अविश्वास के बाद 26 सितंबर 2013 को पार्षद काजल यादव का मनोनयन हुआ जो 15 जनवरी 2014 तक अध्यक्ष के रूप में कार्य की इनके बाद भाजपा प्रत्याशी के रूप में गीता सोनी 16 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2016 तक कार्यभार संभाली इन्हीं 5 वर्षों में जनहित अनुसार कुछ कार कराए गए इसके बाद 18 जनवरी 2016 के निर्वाचन में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रूबी सिंह अध्यक्ष चुनी गई जिनका कार्यकाल में उपेक्षा , भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी का समावेश रहा। इस कार्यकाल में एक ओर जहां विकास कार्य के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया वही हितग्राही मूलक योजनाएं कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई। इस समयावधि में कई प्रभारी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की राशि से मालामाल हुए किंतु नगर की हालत बिगड़ती चली गई इस दौरान प्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित लोगों को जमकर परेशान किया गया नालियों का निर्माण समुचित रूप से ना करा कर समस्या ग्रसित नालियों का निर्माण कराया गया जिससे लोग अभी भी काफी परेशान हैं । जल बोर्ड के बनास परियोजना का पानी एनओसी प्राप्त ना होने के कारण कई वर्षों तक रुका रहा किंतु जैसे ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में राजेश भदौरिया पदभार ग्रहण किए हैं निरंतर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। विगत 1 वर्ष के कार्यकाल में 6 माह तक तो निवर्तमान अध्यक्ष के कारण वे आपने मंसूबे में शायद कामयाब नहीं हो पाए परंतु जैसे ही परिषद भंग हुई और प्रशासक के रूप में ऊर्जावान उपखंड अधिकारी आनंद सिंह राजावत पदस्थ किए गए हैं तब से निरंतर अनेक सराहनीय कार्य किया जा रहा है एक ओर जहां बनास परियोजना का स्वच्छ पानी लगभग सभी वार्डों में पहुंचने लगा है वही अति आवश्यक स्थानों में नालिया निर्माण कार्य जारी है नगर स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए इस समय कई कचरा वाहन लगाए गए हैं जो हर वार्ड में जाकर के कचरे का निष्पादन कर रहे हैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन प्रातः नगर भ्रमण पर स्वच्छता एवं व्यवस्था का जायजा लेते हुए व्यापारी एवं लोगों को पतली पत्नियों का उपयोग ना करने की प्रेरणा दी जा रही है साथ ही अंकुर अभियान योजना के तहत पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
इनका कहना है:-
मैं अपने अधिकारी कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन नगर के वार्डो का भ्रमण कर जायजा लेता हूं लोगों की समस्या से अवगत होकर उन्हें समस्या मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है मेरा मानना है कि विकास कार्य से जन समस्याओं का निवारण अति आवश्यक है इसी उद्देश्य के तहत नगर परिषद प्रशासन एसडीएम मझौली के निर्देशन पर कार्य किया जा रहा है जल बोर्ड के बनास परियोजना का पानी लगभग सभी वार्डों में पहुंचने लगा है जो भी वार्ड शेष हैं संविदाकर को जल्द से जल्द पाइप लाइन जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है जहां पाइप लाइन खराब है गंदा पानी जा रहा है सुधार करने का भी निर्देश दिया गया है। नगर वासियों से अपील की जाती है की घरों के वाले कचरे कचरा वाहन डाले सिंगल लेयर पॉलीथिन का उपयोग ना करें कैरी बैग या कागज के थैले का उपयोग करें।
राजेश भदौरिया
मुक्त नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली
0 टिप्पणियाँ