पुलिस की बड़ी कार्यवाही:7 किलो गाजे के साथ दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर भेजा गया जेल
मझौली।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजूलता पटले के निर्देशन ,एसडीओपी मझौली कुशमी के कुशल मार्गदर्शन ,थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस थाना मझौली की टीम द्वारा 30 अगस्त को पल्सर मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को मुखबिर के सूचना पर मझौली पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पांड तिराहे के पास होण्डा साइन काले रंग की मोटर सायकिल जिसका नम्बर एमपी 53 एमई 1203 को रोकाया जाकर सवार दो ब्यक्तियो से पूछ -ताछ करते हुए तलासी ली गई जिनके पास से सात किलो ग्राम अबैध मादक पदार्थ गाँजा जिसकी कीमत 105000(एक लाख पाँच हजार)रुपये का पाया गया।जिन्हें थाने लाकर पूछ ताछ किया गया जिसमें मोटर सायकिल चालक अरविंद साहू पिता रामनिहोर साहू उम्र 30 ,रामपाल साहू पिता मोहन साहू उम्र 55 वर्ष निवासी पांड को मोटर सायकल एमपी 53 एमई 1203 जप्त कर धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह परिहार,प्रधानआरक्षक जीतेन्द्र पाठक,लालमणि रावत,महेंद्र पटले, आरक्षक जयराम सैनी , उदय प्रकाश तिवारी की महत्व पूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ