7 अगस्त को होगा अन्न उत्सव, गरीबों को मिलेगा निःशुल्क अनाज
शहडोल।
कोरोना संकट काल में गरीबों का पेट खाली न रहे उनको अनाज मिलता रहे और उनका परिवार भूखा न रहे इस बात की चिंता सरकार ने की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना जिले के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही तब से अब तक इस योजना के माध्यम से उनकी चिंता की जा रही है। यहां संचालित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में जिले के बीपीएल कार्डधारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में 448 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 41 एवं ग्रामीण क्षेत्र 407 दुकाने संचालित है। शहरी क्षेत्र में लगभग 20 हजार 452 परिवारों के लगभग 81हजार 870 व्यक्ति एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 85 हजार 696 परिवार के 7 लाख 13 हजार 524 व्यक्ति इस दायरे आते हैं। जिले में कुल 2 लाख 06 हजार 148 परिवारों के 7 लाख 95 हजार 395 व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। जिले में अब 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। जिले की सभी 448 उचित मूल्य की दुकानों में समारोह पूर्वक 40 हजार हितग्राहियों को राशन प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क े संकल्प ' देश में कोई भी भूखा न रहे' को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास में जुटा हुआ है। इस योजना से जिले के हितग्र्राहियों को लाभ पहुंचा है।
0 टिप्पणियाँ